समाचार

बी गैप तटबंध के 13 नं.ठोकर का नोज 6 मीटर कटा, नारायणी में फिर बढ़ा डिस्चार्ज

निचलौल (महराजगंज), 23 जुलाई। नेपाल में नारायणी नदी के बाढ़ से बचाव के लिए बनाया गया बी गैप तटबंध का सबसे संवेदनशील ठोकर संख्या 13 के नोज को आज सुबह नदी ने करीब छह मीटर काट दिया। नदी की कटान से ठोकर संख्या 13 के पास की गई एजकटिंग को भी क्षति पहुंची है।
कल से नदी में डिस्चार्ज में काफी उतार-चढ़ाव हो रहा है। इसलिए कटान तेज हो गई है। कटान स्थल पर बोल्डर गिराने का काम हो रहा है।
बी गैप तटबंध के तीन ठोकर 11, 12 और 13 सबसे संवेदनशील माने जाते हैं क्योंकि नदी की धारा यहां टकराती है। इन तीनों ठोकरों के क्षेत्र को डेंजर जोन कहा जाता है। आज सुबह ठोकर संख्या 13 का नोज डाउनस्ट्रीम में कट गया। नदी का जलस्तर जब बढने के बाद कम होता है तो कटान तेज हो जाती है। तटबंधों की सुरक्षा कार्य में लापरवाही होने के कारण ऐसी स्थिति आयी है। इस बारे में गोरखपुर न्यूज लाइन ने लगातार खबर प्रकाशित की थी।
नारायणी नदी में आज सुबह डिस्चार्ज 3.10 लाख क्यूसेक हो गया था। दोपहर में डिस्चार्ज में मामूली कमी आई और यह 2.97 लाख क्यूसेक दर्ज किया गया।

Related posts