समाचार

पीएम के कार्यक्रम के लिए 5 किलोमीटर सड़क की बैरीकेडिंग

3.10 घंटे तक गोरखपुर रहेंगे प्रधानमंत्री, सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था
स्कूलों में छुट्टियां, गोरखपुर-सोनौली मार्ग पर साढ़े चार घंटे तक बसें नहीं चलेंगी
गोरखपुर, 21 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 22 जुलाई को गोरखपुर आ रहे हैं। वह खाद कारखाना परिसर में छह हजार करोड़ की लागत से बनने वाले नए खाद कारखाने और 1011 करोड़ की लागत से बनने वाले एम्स का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वह गोरखनाथ मंदिर में ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री के 3.10 घंटे के कार्यक्रम की व्यापक तैयारी की गई है। उनकी सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं। गोरखनाथ मंदिर से खाद कारखाने तक पांच किलोमीटर से अधिक के रास्ते की दोनो तरफ से बैरीकेडिंग कर दी गई है। आठवीं तक के स्कूलों को 22 जुलाई को बंद रखने का आदेश दिया गया है।
गोरखनाथ क्षेत्र के स्कूल आज भी बंद रहे।

9dc88a8e-0a62-44ac-b654-6f1ea59a8cc4

सभा मंच की तैयारी (फोटो -प्रभाकर सिंह)

प्रधानमंत्री विमान से नई दिल्ली से गोरखपुर वायुसेना केन्द्र के एयरपोर्ट पर 10.55 बजे आएंगें। यहां पर उनका मुख्यमंत्री अखिलेश यादव स्वागत करेंगे। यहां से प्रधानमंत्री हेलीकाप्ट से खाद कारखाने में बने हेलीपैड पर उतरेंगे और फिर यहां से सड़क मार्ग से गोरखनाथ मंदिर जाएंगे। मंदिर में 20 मिनट तक रूकने के बाद वह 12 बजे वापस खाद कारखाना स्थित रैली स्थल पर आएंगे और सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 1.55 बजे वह नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
रैली स्थल खाद कारखाना के प्ले ग्राउंड को बनाया गया है। भाजपा नेताओं का दावा है कि रैली में 5 लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे हालांकि रैली स्थल इतने लोगों के लिए कम है।

572a8a35-e325-4b82-981f-00099e5381d4
खाद कारख़ाना परिसर में बैरीकेडिंग (फोटो -प्रभाकर सिंह )

कई दिन से हो रही बारिश के कारण मंच और सभा स्थल को तैयार करने में प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है। बारिश की आशंका अभी भी बनी हुई है। हालांकि बारिश से बचाव और जमा पानी को निकालने व सुखाने का का पूरा इंतजाम है। आज सुबह हल्की बारिश के बाद मौसम साफ हो जाने से रैली आयोजकों ने राहत की सांस ली है।

439292a2-2b44-404f-835f-1a8714e0c282
बरगदवा में बैरीकेडिंग करते कर्मचारी (फोटो -प्रभाकर सिंह)

कल दोपहर को गोरखनाथ से बरगदवां होते हुए रैली स्थल तक अतिक्रमण हटा कर सड़क के दोनों तरफ बैरीकेडिंग कर दी गई। सड़क किनारे झोपड़ी व गुमटी लगाकर आजविका चलाने वालों को हटा दिया गया। इस रास्ते पर पेड़ों की डालियों की छंटाई की गई है।

6dbf0379-194e-4705-8079-86d7b8a7c2af
रास्ते को साफ सुथरा बनाने के लिए उजाड़े गए लोग (फोटो -प्रभाकर सिंह)

सड़क को नए सिरे से बनाया गया है। पूरे रास्ते पुलिस, पीएसी, रैपिड एक्शन फोर्स और सशस्त्र सीमा बल के जवान तैयार किए गए हैं। आज दोपहर बाद से ही रैली स्थल पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया।

IMG_0954
प्रधानमंत्री के स्वागत में लगे होर्डिंग

कल साढ़े चार घंटे तक गोरखपुर-सौनौली मार्ग पर सरकारी बसों सहित वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
प्रधानमंत्री के स्वागत में गोरखपुर शहर को भाजपा और हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने होर्डिंग, झंडे से पाट दिया है। होर्डिंग में अधिकतर यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने वाले दावेदारों के हैं जिसमें उन्होंने अपने चुनाव क्षेत्र का नाम विशेष रूप से अंकित किया गया है।

Related posts