ठूठीबारी (महराजगंज), 26 जुलाई।बैंक से पैसा भेजने गये एक ब्यक्ति के जेब से उचक्कों ने 48 हजार रुपये उडा दिये।
बरगदवां थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव निवासी अजीज अहमद भारतीय स्टेट बैक ठूठीबारी के खाताधारक है। उनके पुत्र मोहम्मद असलम मुंबई में रहते हैं। सोमवार को वह अपने बेटे के पास 48 हजार रुपये भेजने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ठूठीबारी पहुंचे। बिड्राल भर कर पैसा भेजने के लिए लाइन में खडे हो गये।नम्बर आने पर जब अपने जेब से पैसा निकालने के लिए हाथ डाला तो रुपये गायब मिले। उन्होने शोर मचाते हुए बैंक मैनेजर रामदुलार से बैंक के सीसी टीवी फुटेज की जांच कराने की मांग की। बैंक मैनेजर ने शांम तक सीसी टीवी फुटेज की जांच कराने की बात कही। शाम होने पर उपभोक्ता को मंगलवार को सुबह बैंक मे बुलाया उपभोक्ता अजीज का आरोप है की मंगलवार को बैंक में आने पर कर्मचारियो ने सीसी टीवी फुटेज की जांच करने में आनाकानी करने लगे तो तो वह कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र कुमार पांडेय का कहना है कि मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।