गोरखपुर, 31 अगस्त। सशस्त्र सीमा बल क्षेत्रक मुख्यालय, गोरखपुर का अतिरिक्त कार्य देख रहे एसएसबी लखीमपुर खीरी सेक्टर के उपमहानिरिक्षक उपेन्द्र प्रकाश बलोदी ने 30 अगस्त को नेपाल बार्डर से लगे महराजगंज, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सीमा पर होने वाले विभिन्न प्रकार के अपराधो एवं तस्करों की बदलती प्रवृत्तियों पर विचार विमर्श कर रणनीति तैयार की गई।
बैठक में मुख्य रूप से राजनैतिक परिदृश्य, भारत-नेपाल सीमा की वर्तमान स्थिति, मादक पदार्थो की तस्करी, जाली मुद्रा की तस्करी, हथियार गोलाबारूद की तस्करी, दैनिक उपयोग की वस्तुओ की तस्करी, मानव तस्करी, अवैध आवागमन, धार्मिक स्थलों का अवैध रूप से सीमा पर निर्माण, संदेहस्पद विदेशी गतिविधियो एवं भारत विरोधी गतिविधियो पर चर्चा की गई। बैठक में एसएसबी अधिकारियों के अलावा सीमा पर कार्यरत विभिन्न एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए।