सिसवा बाजार ( महराजगंज), 25 अगस्त। गुरुवार की सौबह सिसवा रेलवे स्टेशन पर दो सहायक स्टेशन मास्टर उस समय आपस में भिड़ गये, जब ड्यूटी ज्वाइन करने आया सहायक स्टेशन मास्टर कुर्सी पर बैठ गया। कुर्सी पर बैठने की बात को लेकर दोनों में शुरू हुई बहस हाथापाई में बदल गयी और देखते ही देखते यात्रियों का हुजूम स्टेशन पर जुट गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रातः करीब 8.20 बजे रात में ड्यूटी पर तैनात सहायक स्टेशन मास्टर अनिल श्रीवास्तव कामाख्या सुपरफास्ट ट्रेन को अपने केबिन से बाहर आकर पास करा रहे थे। इस बीच कुछ तकनीकी खराबी आने के चलते ट्रेन सिसवा और खड़ा के बीच गुरली रामगढ़वा हाल्ट के पास खड़ी हो गयी। इसी बीच ड्यूटी ज्वाइन करने आये एएसएम धर्मवीर कुमार केबिन खाली पाकर बैठ गये। जिस पर अनिल श्रीवास्तव ने विरोध जताया तो दोनों में कुर्सी पर बैठने की बात पर बहस शुरू हो गयी। तब तक स्टेशन मास्टर कक्ष के पास यात्रियों की भीड़ लग गयी। लोग बीच बचाव करते तब तक दोनों ए एस एम आपस में हाथा पाई करने लगे। सूचना पर पहुंचे स्टेशन अधीक्षक अक्षयबर प्रसाद में बीच-बचाव करते हुये मामले को शान्त कराया।
इस सम्बन्ध में स्टेशन अधीक्षक अक्षयवर प्रसाद ने बताया कि ड्यूटी के दौरान ट्रेन पास कराते समय जब तक ट्रेन अगले स्टेशन तक नहीं पहुँचती तब तक तैनात एएसएम को रिलीव नहीं किया जा सकता है। फ़िलहाल मामला जो भी हो, इसके लिये विभागीय जांच होगी।