गोरखपुर, 24 अगस्त। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के 35वें दीक्षांत समारोह के प्रतीक चिन्ह (लोगो) के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे।
यह जानकारी लोगो प्रतियोगिता के संयोजक प्रो हर्ष कुमार सिन्हा ने एक विज्ञप्ति में दी। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को अपने डिजाइन 10 इंच गुने 10 इंच के आकार में या 10 इंच के व्यास वाले वृत्त में बनाने होगें जिसमें विश्वविद्यालय के सूत्र वाक्य (आ नो भद्राः क्रतवो यन्तु विश्वतः) एवं कुल चिन्ह का होना आवश्यक है। डिजाइन में 35वाँ दीक्षांत समारोह या 35th Convocation लिखा होना भी जरूरी है और इसमें अधिकतम् तीन रंगों का प्रयोग किया जा सकता है। प्रतियोगिता हेतु विद्यार्थियों की प्रविष्टियाँ 12 सितम्बर तक अधिष्ठाता, छात्र कल्याण कार्यालय में जाम की जाएंगी। दीक्षांत समारेाह 25 सितम्बर को आयोजित होने वाला है।