‘ क्लिकर्स ‘ की दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी व वर्कशाप 12-13 अगस्त तक
गोरखपुर, 10 अगस्त। शहर की विरासत, परम्परा, संस्कृति, वाइल्ड लाइफ व पुरानी तस्वीरात को प्रदर्शित करने के लिए 12-13 अगस्त को तारामंडल स्थित बुद्धा म्यूजियम में सीनियर फोटो जर्नलिस्ट्स वेद प्रकाश चौहान की याद में फोटो प्रदर्शनी व वर्कशाप का आयोजन किया गया है। यह आयोजन पेशेवर फोटोग्राफरों की संस्था ‘ क्लिकर्स ‘ दावरा किया गया है जिसका नाम ‘ स्मृति 2016 ‘ दिया गया है। फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन 12 अगस्त को सुबह 11 बजे दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अशोक कुमार करेंगे। प्रदर्शनी के दूसरे दिन 12 अगस्त को ’फैशन फोटोग्राफी’ वर्कशाप का आयोजन प्रातः 11.30 बजे किया गया है जिसमें इलाहाबाद विवि के सीनियर फैक्लटी सेंटर आॅफ मीडिया स्टडी के एसके यादव फैशन फोटोग्राफी के विभिन्न पहलुओं से रूबरू करायेंगे।
फोटो प्रदर्शनी व वर्कशाप के संयोजक संगम दूबे ने बताया कि ‘ क्लिकर्स ‘ का 22 मार्च 2014 से हर साल फोटो प्रदर्शनी व वर्कशाप का आयोजन कर रहा है। समूह की यह पांचवीं कड़ी है। इस प्रदर्शनी में शहर के 50 प्रेस व प्रोफेशन फोटोग्राफर भाग ले रहे हैं। प्रदर्शन में 110 फोटो लगाये जायेंगे। जिस में शहर को पाजिटीव रूप से पेश किया जायेगा। वाइल्ड लाइफ, संस्कृति, परम्परां, पुरानी दुर्लभ तस्वीरें यहां आपको आसानी से मयस्सर होंगी। इसके अलावा वर्कशाप सभी के लिए कारगर साबित होगी। प्रदर्शनी व वर्कशाप में इंट्री निशुल्क है। प्रदर्शनी के समापन पर सभी हिस्सा लेने वाले फोटोग्राफरों को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।
गोरखपुर, 10 अगस्त। शहर की विरासत, परम्परा, संस्कृति, वाइल्ड लाइफ व पुरानी तस्वीरात को प्रदर्शित करने के लिए 12-13 अगस्त को तारामंडल स्थित बुद्धा म्यूजियम में सीनियर फोटो जर्नलिस्ट्स वेद प्रकाश चौहान की याद में फोटो प्रदर्शनी व वर्कशाप का आयोजन किया गया है। यह आयोजन पेशेवर फोटोग्राफरों की संस्था ‘ क्लिकर्स ‘ दावरा किया गया है जिसका नाम ‘ स्मृति 2016 ‘ दिया गया है। फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन 12 अगस्त को सुबह 11 बजे दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अशोक कुमार करेंगे। प्रदर्शनी के दूसरे दिन 12 अगस्त को ’फैशन फोटोग्राफी’ वर्कशाप का आयोजन प्रातः 11.30 बजे किया गया है जिसमें इलाहाबाद विवि के सीनियर फैक्लटी सेंटर आॅफ मीडिया स्टडी के एसके यादव फैशन फोटोग्राफी के विभिन्न पहलुओं से रूबरू करायेंगे।
फोटो प्रदर्शनी व वर्कशाप के संयोजक संगम दूबे ने बताया कि ‘ क्लिकर्स ‘ का 22 मार्च 2014 से हर साल फोटो प्रदर्शनी व वर्कशाप का आयोजन कर रहा है। समूह की यह पांचवीं कड़ी है। इस प्रदर्शनी में शहर के 50 प्रेस व प्रोफेशन फोटोग्राफर भाग ले रहे हैं। प्रदर्शन में 110 फोटो लगाये जायेंगे। जिस में शहर को पाजिटीव रूप से पेश किया जायेगा। वाइल्ड लाइफ, संस्कृति, परम्परां, पुरानी दुर्लभ तस्वीरें यहां आपको आसानी से मयस्सर होंगी। इसके अलावा वर्कशाप सभी के लिए कारगर साबित होगी। प्रदर्शनी व वर्कशाप में इंट्री निशुल्क है। प्रदर्शनी के समापन पर सभी हिस्सा लेने वाले फोटोग्राफरों को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।