समाचार

रेल संरक्षा आयुक्त आज करेंगे बस्ती-डोमिनगढ़ रेल खंड के विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण

गोरखपुर 22 अगस्त। उत्तर पूर्वी परिमण्डल के रेल संरक्षा आयुक्त पी.के.बाजपेयी कल पूर्वोत्तर रेलवे के बस्ती-डोमिनगढ़ रेल खण्ड के विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण करेंगे।
वह सीएसआर स्पेशल टेन से गोरखपुर से बस्ती के बीच स्पीड ट्रायल भी करेंगे। उनके निरीक्षण में यदि सब ठीकठाक रहा तो इस रेल खंड में विद्युत चालित ट्रेनों का संचलन शीघ्र शुरू हो जाएगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि रेल संरक्षा आयुक्त डोमिनगढ़ स्टेशन के किमी0 संख्या-509/5-510/1 पर कर्व संख्या-8 एण्ड 8ए, ब्रिज संख्या 182, डोमिनगढ़-जगतबेला के मध्य किमी0 संख्या-511/4-5 पर 132 के.वी. एच.टी.पावर लाइन क्रासिंग, जगतबेला स्टेशन पर पैदल उपरिगामी पुल एवं किमी0 संख्या-515 पर स्थित समपार का निरीक्षण करेंगे। इसी क्रम में वह जगतबेला-सहजनवा के मध्य किमी0 संख्या-516/23-25 पर समपार संख्या-167 सी, किमी0 संख्या-517/3-4 पर 132 के.वी. एस.टी. पावर लाइन क्रासिंग तथा सहजनवा स्टेशन के उपरिगामी पुल का निरीक्षण करेंगे। वह खलीलाबाद स्टेशन के पैदल उपरिगामी पुल, मुण्डेरवा स्टेशन के निकट किमी0 संख्या-554/17-19 पर स्थित समपार संख्या-189, ओरवारा स्टेशन के निकट किमी0 संख्या-561/19-21 पर स्थित समपार संख्या-194 सी का भी निरीक्षण करेंगे ।
बाराबंकी- गोण्डा एवं डोमिनगढ़- गोरखपुर- भटनी- सीवान- छपरा खण्ड का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है। बस्ती-डोमिनगढ़ खण्ड का विद्युतीकरण पूरा होने से पूर्वोत्तर रेलवे का मुख्य रेल पथ बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा का विद्युतीकरण पूरा हो गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विद्युत सेवा इंजीनियर, मुख्य प्रोजेक्ट डिजाइन इंजीनियर, मुख्य सिगनल इंजीनियर, मण्डल रेल प्रबन्धक/लखनऊ, सी.पी.डी./रेलवे विद्युतीकरण, लखनऊ सहित रेलवे विद्युतीकरण एवं मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Related posts