–स्कूली बच्चों ने निकली मनोहारी झांकिया
–देश प्रेम, कौमी एकता व अखण्डता के लिए निकली है यात्रा
सिसवा बाजार(महराजगंज), 10 अगस्त। बुधवार का दिन सिसवा के युवाओं ने नगर को देशप्रेम से ओत प्रोत कर दिया। फिज़ा वन्दे मातरम् और मादरे वतन के नाम से गूंज उठी। कुशीनगर जनपद से भजन गायक अनीस सोनी के अगुआई में धार्मिक सौहार्द व गंगा जमुनी तहजीब व देश प्रेम का संदेश लेकर सिसवा पहुंची यात्रा वन्दे मातरम् ने लोगों को देश भक्ति के जोश से भर दिया। यात्रा में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सजायी गयी झांकियाँ लोगों को खूब आकर्षित किया।
कुशीनगर जनपद पडरौना के प्रसिद्ध भजन गायक अनीश सोनी के साथ यात्रा वन्दे मातरम् कुशीनगर जनपद के खड्डा नगर पंचायत से चलकर अपराह्न सबयां तिराहे पर पहुंची। यहाँ उपजिलाधिकारी निचलौल ज्ञानेश्वर प्रसाद ने यात्रा की अगुआई की। उसके बाद यात्रा चोखराज इण्टर कालेज पहुंची। यहाँ से नगर के लोगों ने यात्रा का स्वागत कर यात्रा में सजायी गयी झांकी और शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
इसके उपरान्त सिसवा विकास समिति, भारतीय शिक्षा संस्थान, युवा जनकल्याणकारी सेवा संस्थान, मदरसों के कमेटी तथा उद्योग व्यापार मण्डल के सहयोग से स्कूली बच्चों के मनोहारी झांकियों के बीच यात्रा नगर में निकली। जो रोडवेज बस स्टैण्ड, हनुमान मन्दिर, गोपाल नगर, अमरपुरवा, रामजानकी मन्दिर, स्टेट चौराहा, सब्जी मण्डी, प्रेम चित्र मन्दिर रोड, फलमंडी, श्याम मन्दिर रोड, स्टेट बैंक रोड होते हुये रेलवे स्टेशन प्रांगण में पहुंचा। इस यात्रा वन्दे मातरम में राष्ट्र भक्ति के गीतों, वन्दे मातरम् तथा मादरे वतन के उदगार की लोगों ने काफी सराहना की। स्कूल के बच्चों द्वारा सजायी गयी झांकी,यात्रा के आकर्षण रहे। यात्रा में सामाजिक संगठनों ने जगह जगह जलपान की व्यवस्था की रखी थी।
यात्रा में सिसवा विकास समिति के अध्यक्ष मनोज केसरी एडवोकेट, बीएसएस कॉलेज के निदेशक पंकज तिवारी, अनूप जायसवाल,आरपी इण्टर कालेज के प्रबंधक नीरज तिवारी,श्रीराम शाही,अमित सिंह, युवा जनकल्याणकारी सेवा संस्थान के धनञ्जय दुबे,धीरज तिवारी,अमरेंद्र मल्ल, संजय जायसवाल, संजय जायसवाल, शिवकुमार रौनियार, शैलेश सुल्तानिया, दिलीप गुप्ता, विशाल मिश्रा, रौनक सिंह, आदित्य जायसवाल, राजू कुमार, रईश आलम, अरुण जायसवाल,दिनेश यादव, रौशन मद्धेशिया, सोनू चौधरी,शिवम् चौबे सहित कस्बे के तमाम लोग शामिल रहे।