समाचार

सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने सब इंस्पेक्टर को दस हजार घूस लेते पकड़ा

मुकदमे में चार्जशीट लगाकर जेल भेजने की धमकी देकर मांग रहा था घूस, पहले ले चुका था दस हजार की रिश्वत
गोरखपुर, 4 अगस्त। उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान गोरखपुर की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़े गए अभियान में आज एक बड़ी कामयाबी हासिल की। टीम ने गोला थाने के सब इंस्पेक्टर को मुकदमे की विवेचना में चार्जशीट लगाकर जेल भेजने की धमकी देकर एक व्यक्ति से दस हजार रूपए रिश्वत लेते आज रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके पहले सतर्कता अधिष्ठान गोरखपुर के एसपी की अगुवाई में टीम ने देवरिया जिले के बरहज में एक लेखपाल को और रूद्रपुर में बिजली विभाग के एक जेई को घूस लेते गिरफ्तार किया था।
मिली जानकारी के अनुसार गोला थाना क्षेत्र के जानीपुर निवासी राजेश कुमार भाटिया ने सतर्कता अधिष्ठान गोरखपुर के एसपी कुश सौरभ को दो अगस्त को शिकायती पत्र देकर गोला थाने में तैनात उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पांडेय एक मुकदमे की विवेचना के सिलसिले में दस हजार रूपए ले चुके हैं जबकि चार्जशीट लगाकर जेल भेजने की धमकी देकर दस हजार रूपया और रिश्वत मांग रहे हैं। भाटिया की शिकायत पर एसपी ने विजलेंस की एक टीम इंस्पेक्टर राजहंस शुक्ला की अगुवाई में गठित की। टीम ने आज दोपहर बाद 3.30 बजे थाने के पास अपने आवास पर सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद पांडेय को राजेश भाटिया से दस हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।