समाचार

स्वामी प्रसाद मौर्य का आरोप -चिल्लूपार में बसपा का टिकट 10 करोड़ में बेचा गया

गोरखपुर , 5 अगस्त । बसपा के विधानमंडल  दल के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज आरोप लगाया कि  बसपा सुप्रीमों मायावती ने चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी का टिकट काटकर उसे 10 करोड़ में बेच दिया। उनका यह भी आरोप था कि रामकोला से चुनाव लड़ रहे विजय बहादुर का टिकट काटकर  दूसरे प्रत्याशी को डेढ़ करोड़ में बेचा गया ।

श्री मौर्या ने यह आरोप सिविल लाइन स्थित गोरखुपर क्लब में लोकतांत्रिक बहुजन मंच के प्रथम मंडलीय स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बोलते हुए लगाया। अपने सम्बोधन में उभोने कहा कि 2017 के चुनाव के लिए शुरूआत में टिकट का रेट फिक्स हुआ। अनुसूचित जाति के लिए 25 लाख, पिछड़ा वर्ग के लिए 50 लाख व सामान्य वर्ग के लिए 1 करोड़ रूपया। अब उसका रेट बढ़ गया है। अब बसपा में टिकटों की नीलामी हो रही है।

 

Related posts