समाचार

एस डी डी एस वीमेन्स कॉलेज  में महात्मा गाँधी अन्तरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय का अध्ययन केन्द्र खुला

रामकोला (कुशीनगर) , 29 अगस्त। शिवदुलारी देवी दलडपट शाही महिला महाविद्यालय रामकोला जनपद कुशीनगर  (एस डी डी एस वीमेन्स कॉलेज) में महात्मा गाँधी अन्तरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा का अध्ययन केन्द्र खुल गया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने ईमेल से यह जानकारी महाविद्यालय की प्रबन्धक  डॉ जान्हवी सिँह को दी है।

डॉ जान्हवी सिंह ने बताया  कि इस  क्षेत्र के छात्राओं को  एमबीए, बीजे, एमजे, बीलिब, एमलिब तथा कम्पयूटर में  पीजी  डिप्लोमा जैसे पाठ्यक्रमों के लिए  कहीं और भटकना नहीं पडेगा। इसके साथ ही समाज कार्य , हिन्दी , इतिहास तथा राजनीतिशास्त्र में स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रम भी मौजूद हैं। उन्होंने  बताया कि महात्मा गॉधी अन्तरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा भारत सरकार द्वारा ए श्रेणी प्राप्त केन्द्रीय विश्वविद्यालय है,जिसमें आम लोगों की जरूरतों के हिसाब से बेहतर  और रोजगारपरक पाठ्यक्रम तैयार किये गये हैं। महाविद्यालय प्रबन्धन इस अंचल के पिछड़े, गरीब एवं साधनहीन छात्राओं की उच्च शिक्षा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए महात्मा गॉधी अन्तरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय का दूरस्थ शिक्षा केन्द्र स्थापित करने के लिए यत्नशील था। महाविद्यालय में यह केन्द्र खुल जाने से कुशीनगर जनपद के इस अंचल में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का एक श्रेष्ठ और आम लोगों की पंहुच का  केन्द्र उपलब्ध हो गया। इस अध्ययन केन्द्र में कुल 35 पाठ्यक्रमों के संचालन की स्वीकृति प्राप्त हुई है। महाविद्यालय में स्थापित इस दूर शिक्षा केन्द्र की निदेशिका  के लिए प्राचार्या डॉ मनीषा सिंह का नाम  स्वीकृत हुआ है।

Related posts