जनपद

मदरसा शिक्षकों ने 10 सूत्री मांग पत्र दिया, 29 को लखनउ में धरना देंगे

गोरखपुर, 26 सितम्बर। मदरसा शिक्षकों ने आज मुख्यमंत्री को संबोधित दस सूत्री मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। मदरसा शिक्षकों ने कहा कि वह अपनी मांगों को लेकर 29 सितम्बर को लखनउ के लक्ष्मण मेला मैदान पर धरना देंगे।
मदरसा शिक्षकों की मांग है कि सेवा नियमावली 22 जुलाई 2016 में संशोधन किया जाय, घोषणा के मुताबिक 46 मदरसों की ग्रांट लिस्ट जारी की जाए, रिजवी कमेटी की सिफारिशों के अनुरूप प्रधानाध्यापकों व सहायक अध्यापकों के ग्रेड पे में संशोधन किया जाए, मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को स्थायी किया जाए, उनकी सेवा नियमावली लागू की जाए और उनके राज्यांश में वृद्धि की जाए मदरसा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को योग्यता के आधार पर प्रोन्नति दी जाए तथा मदरसाों में पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए।
मदरसा शिक्षकों ने प्रदेश सरकार की नीति को मदरसा विरोधी बताया और कहा कि यदि प्रदेश सरकार ने उनकी मांगें पूरी नहीं की तो चुनाव में सपा को इसका खामियाजा उठाना होगा।
ज्ञापन देने वालों में मौलाना शौकत अली नूरी, मौलाना नजरे आलम, मो आजम, बदरे आलम, मौलाना सिदीक, अब्दुल करीम, मजूर आलम, मो अनीस, नवेद आलम आदि उपस्थित थे।

Related posts