शादी के बाद से दहेज के लिए करता था प्रताड़ित
महराजगंज , 14 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के गबडूआ गांव में 12 सितम्बर की रात एक व्यक्ति ने पत्नी की गला काट कर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद उसने पुलिस के सामने सरेन्डर कर दिया।
सोमवार की रात सदर कोतवाली क्षेत्र के गबडूआ गांव के रहने वाले मसीउल्लाह पुत्र एहसान अली ने अपनी पत्नी फरीदा खातून को की हत्या कर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। देवरिया जनपद के मठिया गांव के रहने वाले जलालुद्दीन पुत्र जैनूल आबदीन खां ने अपनी बहन फतिमा खातून की शादी 8 अप्रैल 2012 को महराजगंज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के गबडूआ गांव के रहने वाले मसीउल्लाह पुत्र एहसान अली से की । शादी के कुछ दिन बाद से फरीदा और मसीउल्लाह के बीच खटपट हो गयी। मसीउल्लाह उसे प्रताड़ित करने लगा। पुलिस को दिये तहरीर में मृतका के भाई जलालुद्दीन ने लिखा है कि उसका बहनोई मसीउल्लाह अक्सर रकम की डिमांड करता था जिसका फरीदा विरोध करती थी। विरोध करने पर मसीउल्लाह उसे मारता पीटता था। कई बार उसके मांग के अनुसार रकम भी दिया गया। लेकिन वह उसपर ऐसा सनक सवार हुआ कि उसने हत्या कर दी। बताया गया कि सोमवार की रात में मसीउल्लाह ने पत्नी फरीदा की हत्या कर खुद पुलिस को फोन कर जानकारी दी और सरेन्डर कर दिया। मंगलवार को एसपी भारत सिंह यादव और जिलाधिकारी वीरेन्द्र सिंह सदर कोतवाली पहुंचे और पूछताछ किये। एसपी भारत सिंह यादव ने बताया कि पत्नी के हत्यारोपी मसीउद्दीन को दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया गया है।