सिसवा बाजार (महराजगंज),28 सितम्बर। भारतीय मजदूर किसान यूनियन ने बुधवार को सिसवा विकास खंड कार्यालय पर दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को विधवा, वृद्धा, विकलांग, समाजवादी पेंशन न देने व शौचालयों का निर्माण न कराये जाने पर धरना -प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों के साथ यूनियन के कार्यकर्ता 12 बजे नगर में जुलुस निकाल प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुये ब्लाक मुख्यालय पर धरने पर बैठ गये। धरने को सम्बोधित करते हुऐ राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश प्रसाद प्रजापति ने कहा कि ब्लाक क्षेत्र के दर्जनों गांवों के सैकड़ों पात्र विधवा, वृद्धा, विकलांग व समाजवादी पेंशन के पात्र पेंशन पाने हेतु विभागीय लापरवाही के वजह से वंचित हैं। जबकि वर्षों पूर्व इनके द्वारा आवेदन कर सारी औपचारिकता पूरा करने के बाद फाइल जमा किये गये हैं। इसमें सम्बन्धित ग्रामप्रधान, ग्राम विकास अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी द्वारा लापरवाही के कारण जिन पात्रों को वर्षों पूर्व लाभ मिल जाना चाहिए उन्हें आज तक कोई भी सरकारी स्कीम का लाभ नही मिल पाया है।
जिलाध्यक्ष विद्धि प्रसाद गौतम ने कहा कि पेंशन के साथ साथ शौचालय हेतु किये गए आवेदनों के बावजूद भी अभी तक सम्बन्धित कर्मचारियों द्वारा उन्हें इन लाभों से वंचित रखा गया जो की इन गरीब लोगों का हक़ है। जिससे सरकार के मन्सा पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं। अनेक विकलांग व विधवाओं को उन्हें पेंशन नहीं दिया जा रहा है। जिससे वे आर्थिक तंगी के बोझ से गुज़र रही हैं। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि खण्ड विकास अधिकारी द्वारा पात्र विधवाओं, वृद्ध, विकलांग, समाजवादी पेंशन तथा निर्लज्जा से बचने हेतु शौचालयों का निर्माण नहीं कराया गया तो किसान यूनियन विधानसभा का घेराव करेगा।
धरने को गुलाबी देवी, रामवती देवी, उत्तरीचन्द साहनी, सोनिया देवी, भानमती, प्यारी, अमरावती, भागवन्ती, फागु लाल चौहान, जवाहर प्रसाद, राजबली चौहान, नगई, रामवृक्ष, बिरेन्द्र, गोविन्द, हरिश्चंद्र,बलवंत,रामधनी,रामा प्रसाद आदि लोगों ने सम्बोधित किया।