31.5 C
New Delhi
जनपद

भाषण देते हुए सतीश चन्द्र मिश्र को चक्कर आया, पांच मिनट रूका रहा भाषण

महादेवा बाजार (गोरखपुर), 25 सितम्बर। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र की आज सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय भाई-चारा कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्बोधन के दौरान तबियत बिगड़ गई और उन्हें चक्कर आ गया। इस कारण पांच मिनट तक उनका भाषण रूका रहा। इसके बाद उन्होंने कुर्सी पर बैठकर भाषण दिया।
श्री मिश्र ने बताया कि वह एक पखवारे से ज्वर से पीडि़त हैं। चिकित्सकों ने जाने से मना किया था फिर भी वह यहां आए। श्री मिश्र जब बोल रहे थे तो उनका गला बार-बार सूख रहा था और वे पानी की मांग कर रहे थे। सम्बोधन के 22वें मिनट में वह पानी पीने के बाद रूक गए और वह चक्कर खाकर गिरने लगे। बसपा नेताओं और सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें संभाला। कुछ देर बाद वह थोड़ा ठीक हुए तो कुर्सी पर बैठकर अपना सम्बोधन पूरा किया।

Related posts