जनपद

‘ संस्कृति और मानव व्यवहार ‘ पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आज से

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग का आयोजन 

प्रो0 आर0 सी0 मिश्र देंगे प्रो0 एल0बी0 त्रिपाठी स्मृति व्याख्यान

गोरखपुर , 14 सितम्बर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा प्रो0 एल0बी0 त्रिपाठी स्मृति व्याख्यान एवं द्विदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन  15 और 16  सितम्बर किया गया है।संगोष्ठी का विषय ‘ मानव व्यवहार और संस्कृति ‘ है।

संगोष्ठी का उद्घाटन 15 सितम्बर को पूर्वाह्न 10.30 बजे मनोविज्ञान विभाग में होगा। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो0 आर0 सी0 मिश्र होंगें तथा अध्यक्षता कुलपति प्रो0 अशोक कुमार करेंगें। इस अवसर पर प्रो0 आर0 सी0 मिश्र द्वारा प्रो0 एल0बी0 त्रिपाठी स्मृति व्याख्यान दिया जायेगा। संगोष्ठी के केन्द्रीय विषय पर दिल्ली विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष तथा अधिष्ठाता अन्तर्राष्ट्रीय संबंध प्रो0 आनन्द प्रकाश एवं एमिटी विश्वविद्यालय, जयपुर के निदेशक प्रो0 एस0एस0 नाथावत आधार वक्तव्य देंगे।
इस अवसर पर प्रो0 ज्योति वर्मा पटना विश्वविद्यालय, प्रो0 पी0के0 राय, सागर विश्वविद्यालय, प्रो0 आराधना शुक्ला, कुमाउं विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा, प्रो0 पी0सी0 मिश्रा एवं प्रो0 मधुरिमा प्रधान, लखनऊ विश्वविद्यालय, प्रो0 रितेश कुमार सिंह, दिल्ली विश्वविद्यालय, डाॅ0 नरेन्द्र थागूना, त्रिभुवन विश्वविद्यालय, काठमांडू आदि का आमंत्रित अतिथि व्याख्यान होगा।
मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 ए0एन0 त्रिपाठी बताया कि इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रस्तुत करने हेतु देश के विभिन्न प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से 80 से अधिक प्रतिनिधियों के शोधपत्र प्राप्त हुए हैं जिन्हें इन दो दिनों में प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस द्विदिवसीय संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य पुरातन समय से लेकर आज तक संस्कृति निर्माण की प्रक्रिया के परिणाम स्वरूप मानव के व्यवहार पर पड़ने वाले प्रभाव को समझना तथा उसका वैज्ञानिक विश्लेषण करना है।
संगोष्ठी की संयोजक प्रो0 सुषमा पाण्डेय तथा आयोजन सचिव प्रो0 अनुभूति दूबे हैं।
संगोष्ठी का समापन  16 सितम्बर को अपराह्न 3.30 बजे होगा। समापन सत्र की मुख्य अतिथि मनोविज्ञान विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रो0 आदेश अग्रवाल हैं जबकि  अध्यक्षता जीवविज्ञान विभाग की एमेरिटस प्रोफेसर श्रीमती मधु कुमार करेंगी।

Related posts