कुशीनगर , 28 सितम्बर। सेवरही के विधायक अजय कुमार लल्लू विरवट कोन्हवलिया में एपी तटबन्ध पर हो रहे कटान को रोकने में लापरवाही के खिलाफ तीसरे दिन भी धरने पर बैठे रहे। उनके आंदोलन से दबाव में आए बाढ खण्ड ने कटान से बचाव के लिए काम शुरु कर दिया है।
कटान की जानकारी होने पर विधायक रविवार को मौके पर गए थे और कटान को रोकने में शिथिलता का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गये। उन्होनें कहा कि जब तक बचाव कार्य सुनिश्चित नही हो जाता तब तक धरना खत्म नहीं करेंगे। विधायक के साथ भागवत निषाद , ओमप्रकाश पटेल,शंभू यादव, गौतम सिंह, मुहम्मद अली, डा0 जेबी सिंह, अनिल पटेल, संजय कुशवाहा, रुपेश कुशवाहा, धीरज मिश्रा, गौतम सिंह, सुगन्ती देवी, पूनम देवी ,लालती देवी, तेतरी देवी, विदान्ती देवी, जोनिया देवी, चानमती, उषा देवी, ज्ञान्ती देवी, मरक्षिया देवी, सोनमती देवी आदि भी धरने पर बैठे।