गोरखपुर , 18 अक्टूबर। गोरखपुर खाद कारखाना में हिन्दुस्तान उवर्रक एवं रसायन लिमिटेड के कार्य के शुभारंभ के अवसर पर भाजपा सांसद महंत आदित्यनाथ और हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड के निदेशक एके गुप्ता ने भूमि पूजन किया।
गोरखपुर खाद कारखाने के पुनरउद्वार के लिए कोल इंडिया और नेशनल थरमल पावर कार्पोरेसन (एनटीपीसी) ने साझा उपक्रम के रूप मे नई कंपनी हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड बनयी है। भूमि पूजन के मौके पर बताया गया कि खाद्य कारख़ाना 32 महीने मे पूरा हो गाएगा |इस कारखाने की लागत 6300 करोड़ रुपये होगी। जुलाई 2017 के बाद खाद्य कारखाने का प्लांट लग जाएगा |