सिसवा बाजार (महराजगंज), 2 अक्तूबर। स्थानीय श्रीश्याम मन्दिर में शनिवार को रात्रि में जनपद के सिसवा नगर पंचायत स्थित श्री श्याम मन्दिर में मारवाड़ी सेवा समिति व अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में महाराज अग्रसेन की 5140 वीं जयन्ती मनायी गयी।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के उपाध्यक्ष सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने कहा कि अग्रोहा नरेश के आदर्शों को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
भाजपा नेता ज्योतिष मणि त्रिपाठी ने कहा कि अग्रोहा नरेश पौराणिक समाजवाद के अग्रदूत थे। उन्होंने तंत्रीय शासन प्रणाली के प्रतिकार में एक नयी व्यवस्था को जन्म देते हुये वैदिक सनातन आर्य सस्कृंति की मूल मान्यताओं को लागू कर राज्य की पुनर्गठन में कृषि-व्यापार, उद्योग, गौ-पालन के विकास के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की स्थापना किया था। पूर्व चैयरमैन जगदीश प्रसाद जायसवाल ने महाराज अग्रसेन द्वारा “एक ईंट और एक रुपया” के समाजवादी सिद्धान्त को परिभाषित करते हुये अग्रोहा नरेश को समाजवाद का अग्रदूत बताया।
बाबूलाल अग्रवाल ने अग्रोहा धाम की स्थापना पर प्रकाश डालते हुये कहा कि महाराज अग्रसेन ने नये राज्य ‘अग्रेयगण’ की स्थापना की, जिसे आज ‘अग्रोहा’ नाम से जाना जाता है।
कार्यक्रम में सिसवा क्षेत्र के एस के एस डी पब्लिक स्कूल के मेधावी राजकुमार श्रीवास्तव, प्रत्यूष शाही, आस्था सिंह तथा स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की जाह्नवी अग्रवाल सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर अमर चन्द केडिया, निरंजन अग्रवाल, आर सी शर्मा, अशोक कमानी, लक्ष्मण तुलस्यान, सन्त कुमार जालान, शैलेष टिबड़ेवाल, मोहन लाल अग्रवाल, प्रहलाद अग्रवाल,रजनीश केडिया, राजेन्द्र शर्मा, अशोक कमानी, बाबूलाल अग्रवाल, हरिराम भालोटिया, विकास सिंहानिया, सौरभ खेतान, धीरज अग्रवाल, बच्चन लाल गोंड, शैलेष सुल्तानिया महेंद्र अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।