समाचार

हाई टेंशन बिजली तार से ताजिया में उतरे करेंट से 6 झुलसे,1 गम्भीर

गोरखपुर , 13 अक्टूबर। चौरीचौरा तहसील क्षेत्र के झंगहा थाना अंतर्गत भैरोपिपरा गांव में ताजिया जुलूस निकालने के दौरान ताजिया में निकला छड़ एच टी पॉवर सप्लाई से टकरा गया जिससे एक लाख बत्तीस हजार वोल्ट के करेंट उक्त ताजिया को ढोने वाले 6 लोग गम्भीर रूप से झुलस गए । जिनमे एक की हालत गंभीर देखते हुए गोरखपुर मेडिकल के लिऐ भेजा गया ।

घटना की सुचना पाकर मौके पर एसएसपी गोरखपुर, डीएम गोरखपुर एसडीएम चौरीचौरा ने चौरीचौरा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया।

झंगहा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भैरो पिपरा गाँव में ताजिया का जुलुस निकाला जा रहा था। ताजिया कुछ ज्यादा ही लम्बी थी और उसमें भी ऊपर की ओर लोहे की छड़ निकली हुई थी। इस दौरान ताजिया ज्योहीँ गाँव से बाहर की तरफ निकल रही थी कि  ध्यान न देने के कारण ऊपर से गुजर रही एच टी लाइन (1लाख 32हज़ार वोल्ट) से ताजिया की छड़ उसमे जा लगी। जिससे 1लाख 32 हज़ार वोल्ट विद्युत धारा उतरने के कारण उसमे आग लग गयी।जिससे उसे कंधा देकर ले जा रहे छः लोग चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए। घटना से चारो तरफ अफरा तफरी मच गयी।लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे। किसी ने इसकी सूचना तत्काल 100 नम्बर पर दिया तो मुकामी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौरीचौरा पहुँचाया। जिनमे गाँव के तारिक, रफुल हसन,शाहजादे, शहीद अंसारी,और जियाउल को स्थानीय चिकित्सालय पर उपचार किया जा रहा है। जबकि अजहरुद्दीन को हालत गम्भीर देखकर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।

 

Related posts