समाचार

बीआरडी मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टरों ने महिला मरीज के भाई सहित तीन परिजनों को बुरी तरह पीटा

गोरखपुर, 7 नवम्बर। बीआरडी मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टरों ने आज ट्रामा सेंटर में भर्ती एक महिला के भाई सहित तीन परिजनों को बुरी तरह पीट दिया। जूनियर डाक्टरों की पिटाई से एक व्यक्ति बेहोश तक हो गया। मरीज के परिजनों ने दोषी जूनियर डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मेडिकल कालेज गेट पर कुछ देर तक रास्ता जाम भी किया। मेडिकल कालेज में मरीजों के परिजनों के साथ जूनियर डाक्टरों द्वारा दुव्र्यवहार व मारपीटर की घटनाएं अक्सर सामने आ रही हैं लेकिन मेडिकल कालेज प्रशासन इसको रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहा है।

1e21101c-5bec-4021-8e80-a0b6afcdb583
कुशीनगर जिले के दुबौली विशुनपुरा चाप निवासी निजामुद्दीन की 29 वर्षीया पत्नी खूश्बू निशां 6 नवम्बर से ट्रामा सेंटर में भर्ती है। उसे ड्रिप चढ रहा था जो आज सोमवार की दोपहर खत्म हो गया। ड्रिप शुरू करने के लिए खूश्बू के भाई मंजूर ने पास के एक कमरे में बैठे जूनियर डाक्टर को दी। डाक्टर ने मंजूर को कुछ कहा जिस पर दोनों में बहस हो गई। इसके बाद जूनियर डाक्टरों ने मंजूर को पीट दिया। इसकी जानकारी होने पर मंजूर के घर के असगर और आजाद जब जूनियर डाक्टरों के पास पहुंचे और मंजूर को पीटने की वजह जाननी चाही तो जूनियर डाक्टर उन पर भी टूट पड़े। जूनियर डाक्टरों ने असगर को एक कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा जिससे वह बेहोश हो गया। वह काफी देर तक बेहोश पड़ा रहा। बाद में परिजनों ने उसे किसी तरह बाहर निकाला और अपने साथ ले गए। इस घटना से नाराज मरीज के परिजनों ने मेडिकल कालेज गेट पर रास्ता जाम कर नारेबाजी की और दोषी जूनियर डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया। पुलिस ने परिजनों ने को घर जाने को कहा। समाचार भेजे जाने तक इस घटना के सम्बन्ध में कोई एफआईआर नहीं हुई थी।

Related posts