आरटीआई कार्यकर्ता ने सवाल उठाए
रमाशंकर चौधरी
कुशीनगर 11 नवम्बर। एनआरएचएम घोटाले में जेल गये कर्मचारी दवा भंडार के प्रभारी की जिम्मेदारी देना चर्चा का विषय बन गया है। अरोप लग रहा है किसी दबाव में मुख्य चिकित्साधिकारी ने दागी कर्मचारी को बडी जिम्मेदारी दे दी है।
यह खुलासा भिस्वा सरकारी गांव में निवासी आरटीआई कार्यकर्ता राणा प्रताप राय ने किया है। श्री राय के अनुसार उन्होंने आरटीआई से यह जानकारी निकाली कि सीएमओ ने एनआरएचएम घोटाले के अभियुक्त को सीएमएसडी का प्रभारी बना दिया है। यह गौर जिम्मेदारान काम किया है। इस सम्बन्ध में सीएमओ का कहना है कि सम्बन्धित कर्मचारी के गिरफतार होने पर उसका निलम्बन हो गया था। जमानत पर छूट कर आने के बाद न्यायालय के आदेश पर वह बहाल हो गया है। इसलिए उनसे कोई न कोई कार्य तो लिया ही जाएगा। उधर डीएम शम्भु कुमार का कहना है कि विवादित कर्मचारी को बडी जिम्मेदारी देने से बचा जाना चाहिए।