गोरखपुर , 7 नवम्बर। सोशल इम्पावरमेन्ट सोसायटी ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के सामने होटल आदर्श प्लेस में 5 नवम्बर को “नदी जन संवाद” का आयोजन किया गया जिसमें पूर्वाचल के नदियों के महत्व और अस्तित्व तथा नदियों के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक महत्व पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बकुलाही नदी के पुनरुद्धारकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर ने प्रतापगढ़ के बकुलाही नदी के अपने अनुभव साझा किये तथा जन समस्या केन्द्र पर प्रकाश डाला। सोमेश्वर पाण्डेय ने राप्ती आरती के विषय पर बात की। आमी बचाओ मंच के विश्व विजय सिंह ने आमी नदी के आन्दोलन को आगे बढ़ाने का संकल्प किया और पैदल यात्रा करने की घोषणा की।
कार्यक्रम का संचालन संचालन सत्य प्रकाश ने किया। इस मौके पर शाहिद खान, विष्णु पाण्डेय, रवि आदि उपस्थित थे।