जनपद

बैंकों को घाटे से उबारने के लिए हुई नोटबंदी: साध्वी निरंजन ज्योति

जीएनएल रिपोर्टर , देवरिया।

केंद्रीय फूड एवं प्रोसेसिंग राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा है कि देश के बैंक घाटे में जा रहे थे। नोटबंदी बैंकों को घाटे से उबारने के लिए किया गया है।  कालेधन पर अंकुश लगाने को नोटबंदी जरूरी थी। इस कदम  से भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। नोटबंदी से जनता को परेशानी हुई है लेकिन युवा बेहद खुश है।  इस फैसले को जन समर्थन मिल रहा है। इसके चलते माना जा रहा है कि यह सरकार का अच्छा कदम है।
मंगलवार को परिवर्तन रथ यात्रा में शामिल होने आईं फतेहपुर की सांसद और केन्द्रीय राज्य मंत्री ने पीडब्लूडी के डाकबंगले में पत्रकारों से वार्ता में नोटबंदी पर उक्त विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि नोटबंदी बैंकों को घाटे से उबारने में वरदान साबित होगा। नोटबंदी के बाद सड़क पर उतरा युवाओं का सैलाब परेशान होने के बावजूद खुश है। लोग यह बात अच्छी तरह समझ रहे हैं कि आज की थोड़ी सी तकलीफ उनका भविष्य उज्ज्वल करेगी। अभी तक 85 फीसदी लोगों के पास धन नहीं था। 15 प्रतिशत लोग धन कुबेर बने हुए थे। प्रधानमंत्री ने कड़ा कदम उठाकर देश की अर्थ व्यवस्था को ताकतवर बनाने की पहल की है।  इससे काले धन पर रोक लगेगी और महंगाई नियंत्रित हो जाएगी। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए अधिकारी सपा के एजेंट बनकर काम कर रहे हैं। प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है। उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।

Related posts