रमाशंकर चौधरी
कुुुशीनगर 21 नवम्बर। यूपी और नेपाल के बार्डर पर स्थित बिहार के वाल्मीकि नगर में लैंड कस्टम स्टेशन बनाने की मांग की स्वीकृति मिल गयी है। इसके साथ ही कस्टम स्टेशन का निर्माण भी शुरु हो गया है।
डिप्टी कमिश्नर सीमा शुल्क विभाग मोतीहारी ने बताया कि वाल्मीकिनगर में एलसीएस की स्वीकृति मिली है। स्थल के लिए दो एकड़ जगह की आवश्कता है जहां कार्यालय व निवास बन सके। विभागीय स्तर पर सिंचाई विभाग से बातचीत हुई है।
दोनों देश के बीच लीगल व्यापार के रास्ते खुलने पर कुशीनगर के पडरौना कस्बा का व्यवसाय बढ जायेगा। इसके लिए सिंचाई विभाग ने जमीन स्थानान्तरण के लिए अपने मुख्यालय को पत्र लिखा है। वहां से जबाब मिलते ही जमीन मुहैया करा दिया जा सकेगा ताकि चेकपोस्ट व कार्यालय बन सके।