जयसिंह
लेहड़ा बाजार (महराजगंज), 20 दिसम्बर। बृजमनगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक में मंगलवार को मची भगदड़ में पेंशन की रकम निकालने आए रिटायर रेल कर्मी को चोट लग गई और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।
ग्रामसभा बचगंगपुर टोला नरायनजोत निवासी शब्बीर अली पुत्र अजमेर अली (66) रिटायर रेल कर्मी हैं। वह पेंशन की रकम निकालने दस दिन से बैंक का चक्कर लगा रहे थे। मंगलवार को 11 बजे वह फिर भारतीय स्टेट बैंक में पैसा लेने के लिए लाइन में लगे। बैंक पर काफी भीड़ थी। इसी दौरान आगे बढ़ने के चक्कर में लिने में लगे लोगों के बीच धक्कामुक्की के बाद भगदड़ मच गई। शब्बीर भगदड़ में गिर गए और उनको चोट लग गई। उन्हें 108 नम्बर की एम्बुलेन्स से सीएचसी बृजमनगंज ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शब्बीर की मौत की खबर जब घर पहुंची तो कोहराम मच गया।परिजनों ने बताया की शब्बीर अली की पेंशन ही घर का सहारा था। वह 10 दिन से पेंशन की रकम निकालने के लिए बैंक का चक्कर लगा रहे थे। सब्बीर अली के तीन पुत्र और एक पुत्री हैं जिनकी शादी हो चुकी है।