सिसवा बाजार (महराजगंज), 22 दिसम्बर। गुरुवार को भुजौली स्थित एस के एस डी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय गणित दिवस पर भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 129वीं जयन्ती पर उन्हें याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए विद्यालय में मैथ क्विज़, निबन्ध, प्रश्नोत्तरी सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
मैथमैटिक्स डे के अवसर पर बच्चों द्वारा मैथ क्विज़, निबन्ध और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सीनियर वर्ग में सरिता यादव प्रथम, मुरलीधर दूबे द्वितीय, श्रद्धा श्रीवास्तव तृतीय तथा जूनियर वर्ग से जेसिका सेठी प्रथम, छविप्रभा पाण्डेय द्वितीय, रियाजुद्दीन अंसारी तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुय प्रधानाचार्य आर सी शर्मा ने कहा कि रामानुजन गणित के जादूगर थे। हमें उनके आदर्शों से सीख लेनी चाहिए।श्री शर्मा ने बच्चों से रामानुजन के जीवन परिचय प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने गणित की विधियों पर शोध कर राष्ट्र व समाज के निर्माण में व्यक्ति के विकास के प्रति जो योगदान दिया वह अनुकरणीय है। वह पढ़ाई के बाद खाली समय में गणित विषय पर कुछ न कुछ शोध करते रहते थे। गणित में हासिल महारत पर इंग्लैण्ड की प्रसिद्ध संस्था रायल सोसाइटी ने 1918 में अपना फेलो बनाकर उन्हें सम्मानित किया। उन्हें संख्या सिद्धान्त पर अद्वितीय कार्य के लिए संख्याओं का जादूगर माना जाता है। इस अवसर पर मैनेजर प्रमोद पाण्डेय, संदीप गुप्ता, अनुपम शर्मा सहित विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाएं मौजूद रहे।