समाचार

शिकारियों की गोली से हिरण की मौत

 वन विभाग ने पहले दफनाया , सवाल उठने पर पोस्टमार्टम कराया 

कुशीनगर, 24 दिसम्बर। वन क्षेत्र खड्डा अन्तर्गत ग्राम सभा मठिया के समीप अज्ञात शिकारियो ने शनिवार की भोर जंगल से भटक कर सरेह मे आये धूमड प्रजाती के हिरन को गोली मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हिरण का शव मठिया पौधशाला के समीप पाया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद वन कर्मियों ने हिरण का शव बरामद किया और बिना पोस्टमार्डम कराये ही शव को रेलवे लाइन के किनारे दफना दिया। बाद में दुबारा शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।इस कार्यवाही से वन विभाग पर सवाल उठने लगे हैं।

 

1cf6068b-8a6a-4d2a-860e-390bddbafda6

शनिवार की सुबह शिकारियों ने मठिया बुजुर्ग गॉव के उत्तर सरेह मे धूमण प्रजाति के हिरन को गोली मार दिया। हिरण की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची वन कर्मियों की टीम ने आनन -फानन मे हिरन के शव को बिना पोस्टमार्टम कराये ही दफना दिया। जब यह खबर मीडिया तक पहुंची और उसने सवाल करने शुरू किए तो वनकर्मियों ने पुन:शव को निकाल कर पोस्टमार्टम कराने नेबुआ नौरंगिया पशुचिकित्सालय ले गये ।

Related posts