–-संघ के प्रदेश आह्वान पर सामूहिक अवकाश ले कर जिलाधिकारी कार्यालय पर भारी संख्या में जुटे शिक्षक
— मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन शिक्षकों ने जिलाधिकारी को सौंपी
गोरखपुर । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर प्राथमिक शिक्षकों ने आज सामूहिक अवकाश लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।
शिक्षक प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयो में वर्ष 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन , पुरानी पेंशन की मांग को लेकर 7 अक्टूबर को लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में मारे शिक्षक राम आशीष सिंह के दो आश्रितों को नौकरी व कम से कम 50 लाख की आर्थिक सहायता , शिक्षकों को भी अन्य राज्य कर्मचारियों की भांति कैशलेश मेडिकल लाभ , मृतक आश्रित को शिक्षक की नौकरी देने की मांग कर रहे थे।
धरने की अध्यक्षता जनपदीय अध्यक्ष भक्तराज त्रिपाठी व सफल संचालन जनपदीय मंत्री श्रीधर मिश्र ने किया । धरने को मुख्य रूप से प्रांतीय एडिटर राजेश दुबे , जिला कोषाध्यक्ष सुधांशु मोहन सिंह , हरेंद्र राय , अनिल पांडेय , ज्ञानेन्द्र ओझा , बीरेन्द्र दुबे , रमेश मणि त्रिपाठी , अजय सिंह , रमाकांत तिवारी , बृजेंद्र कुमार राय ,नरेंद्र प्रताप सिंह , सीबी तिवारी , योगेश शुक्ल ,दिग्विजय राय , रमेश मिश्र , पंकज पांडेय ,अनिल चन्द, पुष्पराज दुबे , देवानन्द मणि त्रिपाठी , राकेश राय आदि शिक्षक नेताओ ने सम्बोधित किया तथा हजारों की संख्या में शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने धरने में भाग लिया।