सैकड़ों ट्राली बालू रोज बिहार से यूपी आ रहा है
रमाशंकर चौधरी
कुशीनगर 2 जनवरी। नारायणी नदी से बालू का अवैध खनन बड़े पैमाने पर जारी है। नारायणी नदी के तट पर एक दर्जन से अधिक स्थानों पर बालू खनन किया जा रहा है। नदी के बिहार सीमा से बालू खनन कर यूपी में तस्करी की जा रही है।
नारायणी नदी के आधा दर्जन पुलिस थाने हैं लेकिन ये थाने बालू के अवैध कारोबार को रोकने के बजाय उसको संरक्षण दे रहे हैं। बालू खनन करने वाले और उसकी यूपी में तस्करी करने वालों की पकड़ नेताओं, पुलिस और अफसरों तक है। तरयासुजान, सेवरही, बिशुनपुरा, पडरौना कोतवाली, जटहाॅ, हनुमानगंज, खड्डा थाना क्षेत्र से होकर बिहार से नारायणी नदी का बालू यूपी में आ रहा है। सूत्रों के अनुसार बालू तस्कर प्रति ट्रेलर एक हजार की रसीद काटते हैं जिसमें छः सौ रुपया पुलिस, प्रशासन, नेताओं तक जाता है। एक अनुमान के मुताबिक बिहार से होकर कुशीनगर जिले में रोज एक हजार ट्रेलर बालू आता है।
बड़े पैमाने पर बालू खनन से नारायणी नदी से कटान बढ़ रही है और उसकी धारा भी इधर-उधर मुड़ रही है। इस कारण दियारा क्षेत्र के लोगों की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं।