39.8 C
New Delhi
जनपद

कमिश्नर के कड़े रूख के बाद रूका खनन

पीपीगंज (गोरखपुर), 22 जनवरी। भाकियू व अधिवक्ताओं के आन्दोलन के बाद 20 दिन पूर्व बंद हुआ अवैध बालू खनन रविवार को फिर शुरू हो गया। शिकायत के बावजूद एसडीएम ने कोई एक्शन नहीं लिए तो लोगों ने कमिश्नर को इससे अवगत कराया। कमिश्नर के कड़े रूख के बाद अवैध खनन रूका।

कैम्पियरगंज तहसील क्षेत्र के गायघाट में राप्ती नदी व करमैनी पनघटिया बंधे के बीच प्रतिबंधित क्षेत्र से बालू खनन महीनों से जेसीवी व डम्फर लगाकर कराया जा रहा था।

तीन जनवरी को भाकियू जिलाध्यक्ष सतीश ओझा द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुचकर खनन की गाड़िया रोकने के बाद खनन बंद हो गया। तभी से खनन बंद रहा।रविवार को अचानक बलुआ गाव के सामने बन्धे के किनारे से खनन शुरू हो गया।क्षेत्र के राजीव यादव व धनन्जय मणि त्रिपाठी ने एसडीएम पूजा मिश्रा से खनन की लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। तब लोगों ने कमिश्नर से पूरी बात बताई । कमिश्नर के कड़े रूख के बाद खनन बंद कराया गया।⁠⁠⁠⁠

Related posts