समाचार

कुबेरस्थान ब्लाक में 64 गांव शामिल होंगे

रमाशंकर चौधरी

कुशीनगर 29 दिसम्बर। कुबेरस्थान कुशीनगर जिले का ब्लाक बन गया है। इस ब्लाक में पडरौना, दुदही, तमकुही ब्लाक के 64 गांव शामिल किए गए हैं जिसकी कुल आबादी एक लाख 82 हजार 148 है। पुराने थाना भवन में इसका कार्यलय होगा। इसके शमिल गांव से लिए गये हैं।
कुबेरस्थान ब्लाक में पडरौना ब्लाक का ग्राम पंचायत होरलापुर हरैया बुजुर्ग, बरहज, सिधुवा बंागर, भाठ, कोहठा, बैजनाथपुर, शिवपुर बुजुर्ग,सखवनिया बुजुर्ग,सखवनिया खुर्द, धरनीछापर, भटवलिया, फागुपुर बिशुनपुरा, बतरौली, पिपरासी, गंगौली, बढवलिया खुर्द,बढवलिया बुजुर्ग,कल्याण छपरा,पिपरा सुजान,शिवपुर डीह, कोहरवलिया, सिंहन जोडी, अन्हारी बारी, सहजवलिया, बडगंाव, सिकटा, घोरघटिया, बदलपट्टी, पिपराजाटमपुर, पडरी, मिश्रपट्टी, खन्हवार, प्रधानपट्टी, फचंफेडा शुक्ल, भागडा,नौतन हर्दो, बलडीहा, बरवा कला शामिल किया गया है। तमकुही ब्लाक से बसडीला पाण्डेय, अमवा दूबे, धनौजी, तेजवलिया, झनकौल, बेलवा बुजुर्ग, बरवा सुकदेव, महुअवा बुजुर्ग, छहूॅ , अमवा बुजुर्ग, सिंगहा, तिरमा साहुन, कोरया भेलही, नकटहाॅ बसडीला, परसौनी खुर्द के अलावा दुदही ब्लाक के सौरहाॅ, चाफ, जंगल विशुनपुरा, कोरया,खिरिया, सरिसवा मठिया, गुरवलिया, ब्रहमपुर, दोघरा, जंगल शंकरपुर, जंगल घोरठ, बलजित कुअॅर आदि गांव को को नये ब्लाक में जगह मिली है।
मुख्य विकास अधिकारी केदार नाथ सिंह ने कहा है कि जल्दी ही इस ब्लाक का संचालन शुरु हो जायेगा। इसके लिए बीडीओ की तैनाती कर दी गयी है।

Related posts