सग़ीर ए खाकसार
लखनऊ, 29 जनवरी। तालीमी बेदारी के तत्वाधान में सामाजिक कार्यकार्ताओं के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
पहले दिन कार्यशाला में मुख्यतः सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 और 6 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के विविध पहलुओं पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला के दूसरे दिन विभिन्न सरकारी योजनाओं और उनके क्रियान्वयन पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में लखनऊ के अलावा बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बहराइच, गोण्डा, उन्नाव, कानपुर, फैज़ाबाद, अम्बेडकर नगर और ग़ाज़ीपुर आदि जिलों के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर श्री तनवीर अहमद सिद्दीकी, श्री हरपाल सिंग, श्री आर. डी. कश्यप, श्री अब्दुल्लाह सिद्दीकी, श्री सलीम ख़ान, श्री मेराज ख़ान, श्री मो० ओवैस और मुकेश कुमार आदि विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर तालीमी बेदारी के अध्यक्ष डॉ० वसीम अख़्तर, प्रदेश अध्यक्ष, सगीर ए. ख़ाकसार, कार्यक्रम निदेशक डॉ० ख़ेसाल अहमद, नौशाद सिद्दीक़ी, मुश्ताक़ अहमद, शफ़ीक अंसारी, वक़ार ख़ान, हारिस बिन अनवर, मारूफ हुसैन, ज़ीशान अख़्तर, फारूख़ सिद्दीक़ी, सदरे आलम, हिना ख़ान, वसीम ख़ान, नौसबा रियाज़, शबनम, हिना कौसर और अशरफ़ अली वगैरह मौजूद रहे।