समाचार

बैंकों में कैश की किल्लत बरकरार, चैरीचैरा, पिपराइच, भटहट में लोगों ने किया रास्ता जाम

गोरखपुर, 7 जनवरी। मोदी सरकार और रिजर्व बैंक के दावों के विपरीत ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक में कैश की किल्लत बनी हुई है और खाताधारकों को पैसा नहीं मिल पा रहा है। बैंकों पर लम्बी कतारें लग रही हैं और बैंक कर्मियों से कैश को लेकर पब्लिक की खूब कहासुनी हो रही है। शुक्रवार को स्टेट बैंक से कैश नहीं मिलने पर चैरीचैरा, पिपराइच और भटहट में लोगों ने रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया।
चैरीचैरा में स्टेट बैंक से पैसा नहीं मिलने पर लोगों ने गोरखपुर-देवरिया मार्ग को दो घंटे तक जाम रखा। जाम को खत्म कराने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया जिसमें कई महिलाएं घायल हो गईं।
पिपराइच के ताज पिपरा स्थित स्टेट बैंक से तीन दिन से भुगतान न होने से आक्रोशित लोगों ने जम कर हंगामा किया और एक घंटे तक पिपराइच-गोरखपुर मार्ग को जाम रखा। इसी तरह भटहट में भी लोगों ने भुगतान न मिलने पर रास्ता जाम कर गुस्से का इजहार किया।

Related posts