समाचार

भुगतान नहीं मिलने पर रास्ता जाम, महिलाओं ने एसडीएम को घेरा

निचलौल (महराजगंज), 10 जनवरी। नोटबंदी के 61 दिन बाद भी बैंकों में कैश की किल्लत से जुझते लोगों का आक्रोश सोमवार को एक बार फिर एसबीआई कर्मीयों के खिलाफ फूट पडा। बैंक के बाहर कैश खत्म होनें का बोर्ड लगते ही आक्रोशित लोग सडक पर उतर गये और बैंककर्मियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुये चक्का जाम कर दिया तो वहीं पीएनबी बैंक की महिला ग्रांहकों ने तहसील पहुंच कर एसडीएम का घेराव कर बैंक से पैसा दिलाने की मांग करते हुये उन्हे घेर लिया।एसडीएम ने महिलाओं को समझा बुझा कर शांत कराया और उनके साथ ही बैंक पहुंच कर हालात का जायजा लिया।
बता दें कि नोटबंदी को 61 दिनों बाद भी बैंकों में कैश की किल्लत बरकरार है।कैश कि किल्लत से जुझते लोगों में आक्रोश लगातार बढता जा रहा है। इस बीच सोमवार की अलसुबह कैश के लिये भारतीय स्टेट बैंक की घोडहवां शाखा के बाहर कतार में खडे लोगों को जब ये पता चला कि आज बैंक में कैश नहीं है तो लोगों का सब्र जवाब दे गया।आक्रोशित लोगों ने बैंक कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुये निचलौल सिसवां मुख्य मार्ग जाम कर सडक पर बैठ गये और चक्का जाम कर दिया।लोगों का कहना है दलालों को बैक डोर से बैंक भुगतान कर रहा है जबकि गरीब जनता को बेवजह परेशान किया जा रहा है।सूचना पर पहुंचे एसओ सुधीर कुमार सिंह ने लोगों को समझा बुझा कर किसी तरह मामला शांत कराया और सडक से जाम हटवाया।इस दौरान करीब एक घण्टें तक निचलौल सिसवां मार्ग जाम रहा जिससे जाम में लोग घण्टों फंसे रहे।

a63039e5-8259-4cc9-bb16-1d21a8c7b250

पंजाब नैशनल बैंक से पैसा न निकल पाने से नाराज महिला उपभोक्ताओं ने तहसील पहुंच कर एसडीएम का घेराव कर जमकर हंगामा मचाया और बैंक से पैसा दिलाने की मांग की।जिसपर एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद ने किसी तरह महिलाओं को समझा बुझा कर शांत कराया और बैंक पहुंच कर हालात का जायजा लेते हुये बैंक कर्मियों से कैश उपलब्धत्ता की पुरी जानी लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।⁠⁠⁠⁠

Related posts