समाचार

हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री बर्खास्त, बागी नेताओं ने पाँच और प्रत्याशी घोषित किए

गोरखपुर, 29 जनवरी। हिन्दू युवा वाहिनी के मुख्य संरक्षक भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने संगठन में बगावत थामने का प्रयास शुरू कर दिया है। उनके  निर्देश पर हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह एवं प्रदेश महामंत्री रामलक्ष्मण को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया हैं। बर्खास्तगी के बावजूद बागी नेताओं के तेवर ढीले नहीं पड़े और उन्होंने पाँच और प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये।

आज योगी आदित्यनाथ पक्ष के हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश संयोजक डा. राकेश राय और प्रदेश कार्यालय प्रभारी ई.पी मल्ल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि हिन्दू युवा वाहिनी के मुख्य संरक्षक सदर सांसद महन्त आदित्यनाथ के निर्देश पर सुनील सिंह व रामलक्ष्मण को उनके पद से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया गया हैं। वह अब केवल सदस्य है, पदाधिकारी नहीं है।

35894dfb-8dc2-4474-83c6-4b45cb6ffb1d

उन्होंने कहा कि कोई भी पदाधिकारी हियुवा के नाम का दुरुपयोग करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यावाही होगी। सभी जिला इकाईयों को इस बात का अधिकार दिया गया हैं कि कोई भी पदाधिकारी संगठन के उद्देश्यों के विरुद्ध आचरण करते हुए पाया जाता हैं और हिन्दू विरोधी ताकतों का खिलौना बनता है तो प्रदेश कार्यालय को अवगत कराते हुए संबंधित के खिलाफ अपने स्तर से कार्यावाही करें।⁠⁠⁠⁠

दूसरी तरफ हिन्दू युवा वाहिनी के बागी नेताओं ने आज पाँच और प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिया। दूसरी लिस्ट में हिन्दू युवा वाहिनी के पहले प्रदेश अध्यक्ष रहे दीपक जायसवाल को चौरी चौरा से टिकट दिया गया है। वहीं बस्ती के रूधौली से विचित्र मणि त्रिपाठी को तो मेंहदावल से रमेश कुमार को उम्मीदवार घोषित किया गया है। आजमगढ़ के मुबारकपुर से हरवंश मिश्र व झांसी सदर से अरविन्द वर्मा हियुवा के अधिकृत प्रत्याशी घोषित किये गए हैं। बता दें कि हियुवा ने शुक्रवार को महराजगंज और कुशीनगर जिले में छह प्रत्याशी भाजपा के खिलाफ उतारे थे।⁠⁠⁠⁠

Related posts