लखनऊ, 10 फरवरी। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के प्रत्याशियों ने शुक्रवार को पूर्वांचल की एक दर्जन विधानसभा सीटों पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सभी सीटें सातवें (अंतिम) चरण की हैं।
भाकपा (माले) के राज्य सचिव रामजी राय ने बताया कि मिर्जापुर के मड़िहान में
वसंत कोल, चुनार में भक्त प्रकाश श्रीवास्तव, छानबे (अ.जा.) में सुरेश कोल, सोनभद्र के दुद्धी (अ.ज.जा.) में बीगनराम गोड़, घोरावल में रामप्रवेश कोल,
गाजीपुर के जमानिया में रामप्यारे राम, जखनियां (अ.जा.) में लाल बहादुर, सदर
सीट पर योगेंद्र भारती, भदोही में रामजीत यादव और चंदौली के सकलडीहा में रमेश राय, चकिया (अ.जा.) में अनिल पासवान व मुगलसराय में शशिकांत सिंह ने माले प्रत्याशी के रुप में पर्चे भरे।
राज्य सचिव ने बताया कि इसके पहले छठे चरण की पूर्वांचल की आठ अन्य सीटों – मऊ सदर, बलिया में सिकंदरपुर, गोरखपुर में ग्रामीण सीट व खजनी (अ.जा.), देवरिया में भाटपार रानी, सलेमपुर (अ.जा.) व बरहज और महाराजगंज की सिसवां सीट पर माले के प्रयाशी अपना नामांकन पहले ही कर चुके हैं।