सग़ीर ए खाकसार, वरिष्ठ पत्रकार
कृष्णा नगर (नेपाल), 5 फरवरी। नेपाल के सबसे बड़े इस्लामिक संस्थान जामिया सिराजुल उलूम अलसल्फिया झंडा नगर के धर्म गुरु मुफ़्ती अब्दुल हन्नान फ़ैज़ी को शनिवार को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।उनके जनाज़े की नमाज़ हिंदुस्तान के जाने माने इस्लामिक स्कॉलर मौलाना अब्दुर्रहमान मुबारक पूरी ने पढाई।
इससे पहले जामिया सिराजुल उलूम के नाज़िम मौलाना शमीम अहमद नदवी ने अपने ताहनियती कलाम में मुफ़्ती साहिब के दीनी खिदमात पर रौशनी डाली। श्री नदवी ने कहा कि मुफ़्ती साहिब ने करीब 50 साल तक इदारे के ज़रिये दीन की खिदमत की। उनका दुनियाएं फानी से जाना कौम व् मिल्लत का बड़ा नुकसान है।मैं अपने रंज को लफ़्ज़ों में बयां करने से क़ासिर हूँ। मुफ़्ती हन्नान फ़ैज़ी के जनाज़े में हज़ारों लोगों ने शिरकत की। नेपाल की सुदूर के अलावा सीमाई क्षेत्र के लोग भी शरीक हुए। बलरामपुर, गोंडा, लखनऊ, आज़मगढ़, मऊ, बनारस, गोरखपुर, सिद्धार्थ नगर से लोग जनाज़े में शामिल होने पहुंचे।
नेपाल के बुटवल,काठमाण्डु,चंरौटा, बहादुर गंज आदि से भी लोगों ने शिरकत की।जनाज़े में मोहम्मद जमील सिद्दीकी,डॉ मज़हर अहसान अजहरी,मौलाना जमाल अहमद शाह,मौलाना अब्दुल अज़ीज़,डॉ अनवार अहमद खान,एहसान खान,ज़हीर सिद्दीकी,मौलाना मशहूद खान,मौलाना अल्क़ूफी,सफर अली,मौलाना शहाबुद्दीन मदनी,मौलाना इब्राहिम, इब्राहिम बाबा,निज़ाम अहमद,डॉ मंजूर खान,अब्दुल तौवाब,अल्ताफ हुसैन,मौलाना अब्दुल मन्नान सल्फ़ी,मौलाना खुर्शीद,ज़ाहिद आज़ाद झंडा नगरी आदि ने प्रमुख रूप से शिरकत की।जनाज़े के बाद देर रात तक और दूसरे दिन रविवार तक मिट्टी देने वालों का तांता लगा रहा।