गोरखपुर मंडल में हैं 198188 पंजीकृत बेरोजगार
सैयद फरहान अहमद
गोरखपुर, 17 फरवरी। उप्र चुनाव के चुनाव में पार्टियों की नजर युवाओं पर हैं। युवाओं को रिझाने के लिए मुख्यममत्री अखिलेश यादव ने पार्टी के घोषणा पत्र में स्मार्टफोन देने का वादा किया है वहीं पीएम नरेन्द्र मोदी की पार्टी भाजपा ने लैपटॉप के साथ एक साल का डाटा कनेक्शन मुफ्त देने की बात कहीं हैं। हर भाषण में हर नेताओं के केंद्र बिंदु में किसानों की बदहाली व युवाओं की बेरोजगारी दूर करने का जुमला हैं लेकिन गोरखपुर मण्डल के चार जिलों के करीब 2 लाख पंजीकृत बेरोजगार पूछ रहे हैं कि उन्हें रोजगार कब मिलेगा ? रोजगार भत्ता क्यों नहीं दिया गया और इस मुद्दे पर सभी दल चुप क्यों हैं ?
गोरखपुर मंडल में इस समय 198188 पंजीकृत बेरोजगार हैं। गोरखपुर की बात की जायें तो यहां कुल पंजीकृत बेरोजगार 67813 हैं। जिसमें 51893 पुरुष व 15920 महिलाएं हैं। वहीं देवरिया में 36093, महराजगंज में 55346 व कुशीनगर में 33670 पंजीकृत बेरोजगार हैं। बेरोजगारी के कारण युवाओं का बड़े शहरों की ओर पलायन बढ़ रहा हैं। विदेशों में यह बेरोजगार मजदूरी करने को विवश हैं। नोटबंदी ने परेशानी बढ़ाई, रोजगार छीना । यह तो सरकारी आंकड़े हैं। स्थिति कहीं उससे ज्यादा भयावह हैं।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार गोरखपुर में तकनीकी रुप से दक्ष आईटीआई किए हुए 1957 बेरोजगार हैं। पालीटेक्निक किए हुए करीब 1142, हाईस्कूल 16680, इंटरमीडिएट 20018, स्नातक 17406 व परास्नातक 11566 बेरोजगार हैं। वहीं 2708 विकलांग भी बेरोजगार हैं। पिछले साल गोरखपुर में प्राइवेट कंपनियों ने 18 रोजगार मेला लगाया। जिसकी वजह से 2158 को रोजगार भी मिला हैं। वहीं कई सालों से इस विभाग के जरिए सरकारी नैकरियां एक भी बेरोजगार को नहीं मिलीं। जबकि विभाग ने 14 लोगों के नाम भेजे थे लेकिन संबधित विभागों व शासन ने इसमें रुचि नहीं दिखाई। हमेशा विरान सा रहने वाला यह विभाग बेरोजगारी भत्तों के दौरान गुलजार रहता था। आज दो चार लोग ही यहां पंजीकरण के लिए ही नजर आते हैं। अब तो पंजीकरण आनलाइन होने की वजह से पंजीकरण कराने वाले और भी कम आते हैं। कभी रोजगार उपलब्ध कराने वाला यह विभाग सरकार की त्रुटिपूर्ण नीतियों की भेंट चढ़ गया हैं।
यहां पंजीकृत बेरोजगार यहां से नाउम्मीद हैं।
यहां पंजीकृत मेहताब अनवर ने कहा कि सरकार खाली लैपटॉप व स्मार्टफोन का लालच दिखा कर युवाओं को ढग रही हैं। रोजगार उपलब्ध कराने की कुछ ठोस योजना सरकार के पास नहीं हैं। जो नियुक्तियां निकलती हैं उसमें बड़े पैमाने पर पैसा लिया जाता हैं। कुछ विवादों में फंस जाती हैं।
चन्द्रहास मौर्य ने कहा कि चार साल से यहां पंजीकरण हैं लेकिन जॉब की कहीं कोई गुंजाइश नहीं हैं। हमें न फ्री का लैपटॉप चाहिए और न ही स्मार्टफोन। हमें रोजागार चाहिए। रोजगार होगा तो यह गैजेट्स खुद खरीद लेंगे।
सुनील साहनी का कहना हैं पूर्वांचल में किसान व बेरोजगार सबसे ज्यादा परेशान हैं। न तो केंद्र सरकार और न ही प्रदेश सरकार कोई उपाय करती हैं। कभी बेरोजगारी भत्ता का लालच दिया जाता है तो कभी लैपटॉप व स्मार्टफोन का। जबकि युवाओं को रोजगार चाहिए। रोजगार देने के मामले में दोनों सरकारें फिसड्डी हैं। पता नहीं सरकारों को क्यों नहीं समझ में आता कि पेट भरने के लिए रोजगार की जरुरत पड़ती है न कि लैपटॉप व स्मार्टफोन की।
प्रियंका कहती हैं सरकारें चुनाव के दौरान सिर्फ झूठे वायदें करती हैं। अब विकास की बात करने वाली पार्टियां जाति, मजहब के आधार पर वोट मांग रही हैं। युवाओं का विकास व रोजगार उपलब्ध कराना महज औपचारिकता भर रह गया। हमें प्रलोभन न देकर, काम दिया जायें ताकि रोजी रोटी से घर परिवार चल सकें।
👉फैक्ट फ़ाइल
👉क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय गोरखपुर में पंजीकृत बेरोजगार
👉वर्ष 2016 में कुल पंजीकृत बेरोजगार —
पुरुष – 8070
महिला – 3312
योग – 11382
👉माह जनवरी 2017 में पंजीकृत कुल बेरोजगार
पुरुष – 137
महिला – 40
योग – 177
👉जनवरी 2017 तक संजीव पंजीयन पर उपलब्ध बेरोजगारों की संख्या
पुरुष – 51893
स्त्री – 15920
योग – 67813
गोविवि गोरखपुर – 2558
विकलांग – 2708
——————-
👉मंडल के अन्य जिलों में दिसम्बर 2016 तक पंजीकृत बेरोजगार
देवरिया – 36093
महराजगंज – 55346
कुशीनगर – 33670
———————————–
👉तकनीकी योग्यता के पंजीकृत बेरोजगार आंकड़े 2016 व जनवरी 2017 में नए पंजीकृत
1. आईटीआई
पुरुष – 1726
महिला – 231
योग – 1957/ जनवरी 2017 में 8 नए पंजीकरण
2. पालिटेकेनिक
पुरुष – 1075
महिला – 67
योग – 1142
———————-
👉जूनियर हाईस्कूल में पंजीकृत बेरोजगार
पुरुष – 1647
महिला – 496
योग – 2143
जनवरी 2017 में पंजीकृत – 9
👉हाईस्कूल योग्यता के बेरोजगार
पुरुष – 11924
महिला – 4756
योग – 16680
जनवरी 2017 में पंजीकृत – 37
👉इंटरमीडिएट योग्यता के बेरोजगार
पुरुष – 15674
महिला – 4344
योग – 20018
जनवरी 2017 में 51 नए पंजीकरण
👉स्नातक योग्यता के बेरोजगार
पुरुष – 13011
महिला – 4395
योग – 17406
जनवरी 2017 में 30 नए पंजीकरण
👉परास्नातक योग्यता के बेरोजगार
पुरुष – 9637
स्त्री – 1929
योग – 11566
जनवरी 2017 में 10 नए पंजीकरण
———————————-
👉बेरोजगारी भत्ता मार्च 2013 से बंद
———————————-
👉वर्ष 2016 में कुल रोजगार मेलों की संख्या – 18
👉वर्ष 2016 में रोजगार मेलों के माध्यम से प्राइवेट कंपनियों में नौकरी पाने वाले बेरोगारों की संख्या – 2158
👉वर्ष 2016 में विद्यालयों में की गयी कुल कैरियर काउंसलिंग – 38
👉वर्ष 2016 में शिक्षण मार्ग दर्शन के माध्यम से प्रशिक्षण पा रहे प्रशिक्षार्थियों की संख्य – 24