जनपद

स्टूडेंट इस्लामिक आर्गनाइजेशन की अपील -वैलेंटाइन डे पर फिजूल खर्ची के बदले लोगों की मदद करें

गोरखपुर। स्टूडेंट इस्लामिक आर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया की शहर शाखा वैलेंटाइन डे पर कार्डों पर फिजूल खर्ची रोकने व इस दिन जरूरतमंदों  की मदद की अपील कर रही हैं।
संगठन के पदाधिकारी मोहम्मद राफे ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ता लोगों में पर्चें वितरित कर रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर प्रचार कर यह बताने की कोेशिश की जा रही हैं कि हर 14 फरवरी को 1000 हजार मिलियन कार्ड खरीदें और बेचे जाते हैं। इसी पैसे से भारत की गरीबी दूर की जा सकती हैं। इसी पैसे से लोगों को दो वक्त की रोटी मिल सकती हैं। भारत तमाम समस्याओं से जूझ रहा हैं। ऐसे में हम महंगे कार्ड खरीद कर फेंक देते हैं। इससे बेहतर है वह पैसा हम दूसरों की मदद में लगायें। रहा सवाल मोहब्बत व इंसानियत का तो हमारे समाज में इसकी बहुत जरुत हैं। यह एक दूसरे के मदद के जरिए ही संभव हैं। एक दिन के बजाए हमें हर दिन अपनों-परायों सबसे बेहतर सलूक करना चाहिए। हमारी संस्कृति तो हर दिन मोहब्बत का पैगाम देती हैं। खास कर युवा तबके को प्रण लेना चाहिए कि इन पश्चिमी बनावटी रस्मों से दूर रह कर इंसानियत को मोहब्बत व भाईचारगी से निखारे।

Related posts