समाचार

कुम्हारी कला पर प्रदर्शनी आयोजित की

गोरखपुर , 7 फरवरी। यूथ स्ट्रेंथ सोसाइटी ने सोमवार को यूनिवर्सिटी गेट के सामने पन्त पार्क पर कुम्हार भाइयो के लिए एक प्रदर्शनी “एक कदम भारतीय परंपरा बचाने के लिए” का आयोजन किया।

इस मौके पर संस्था के प्रबंधक अबुज़र मोहसिन ने कहा कि आज हम समय और कुछ पैसे बचाने के लिए प्लास्टिक के सामान का प्रयोग करते है जो की हमारे शरीर और पर्यावरण दोनों के लिए हानिकारक है, इसके प्रयोग होने से कुम्हार भाइयों को भी नुकसान झेलना पड़ता है. हमारे प्रदर्शनी करने का उद्देश्य सदियो से चली आ रहे कुम्हार भाइयो बनाए गए मिटटी की सामग्री उपयोग में लाना है ताकि हमारी भारतीय परंपरा बची रहे।  इस अवसर पर यूनिवर्सिटी छात्रों/छात्राए ने हस्ताक्षर कर संस्था के कार्य की सराहना की. इस कार्यक्रम में संस्थापक अबुज़र मोहसिन, आतिफ ज़फर, मोबशीर, शमीम, आवेश, नुमान, उमैर, मंसूर, फैज़, साद, शाइस्ता, निधि, आकांक्षा, फरीदी, मोज़्ज़मिल, ओवैस आदि मौजूद रहे.

Related posts