गोरखपुर, 1 मार्च। राजनीतिक दल और प्रत्याशी विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल के सबसे अहम मुद्दे इंसेफेलाइटिस के बजाय कब्रिस्तान और शमशान की चर्चा कर रहे है। इस दौरान बीआरडी मेडिकल कालेज में दो महीने में 13 और बच्चों की मौत हो गई।
इस वर्ष बीआरडी मेडिकल कालेज में जनवरी और फरवरी माह में इंसेफेलाइटिस के 60 केस आए जिसमें से 13 की मौत हो गई। जनवरी माह में 31 मरीज भर्ती हुए जिसमें से नौ की मृत्यु हुई तो फरवरी माह में 29 मरीज भर्ती हुए जिसमें से 4 की मौत हो गई।
बीआरडी मेडिकल कालेज में वर्ष 2016 में कुल 1956 केस रिपोर्ट हुए जिसमें 514 की मौत हो गई। इसमें से 121 केस जापानी इंसेफेलाइटिस के थे।