राज्य

गोरखपुर-बस्ती मंडल की 41 सीट पर एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं जीता

41 सीट पर थे 40 मुस्लिम उम्मीदवार

– 41 में से 13 सीटें मुस्लिम बाहुल्य

– गोरखपुर-बस्ती मंडल

सैयद फरहान अहमद

गोरखपुर, 12 मार्च।  गोरखपुर-बस्ती मंडल की 41 सीटों पर 40 मुस्लिम उम्मीदवार खड़े थे जिसमें कोई भी  विधानसभा की दहलीज पर पहुंचने में कामयाब नहीं हुआ। रामपुर कारखाना से सपा की  गजाला लारी जीत की हैट्रिक से चूक गयी।  पनियरा से कांग्रेस की  तलत अजीज भी हार गयी। डुमरियागंज से बसपा की सैय्यदा खातून ने जमकर मुकाबला किया और करीब 200 वोट के अंतर से हार गयीं।  वहीं पथरदेवा से सपा के शाकिर अली भाजपा के दिग्गज सूर्य प्रताप शाही से हार गये। खलीलाबाद से पीस पार्टी के डा. मोहम्मद अय्यूब और उनके पुत्र इरफान भी चुनाव हार गये हैं।

वर्ष 2012 के चुनाव में 4 मुस्लिम उम्मीदवार जीतने में कामयाब हुए थे। इस बार तो खाता भी नहीं खुला। इटवा में अरशद खुर्शीद ने जमकर चुनाव लड़ा लेकिन वह चुनाव हार गये।  इस बार गोरखपुर- बस्ती मंडल में बसपा ने 7, सपा ने 3, कांग्रेस ने 2, एआईएमआईएम ने 5, पीस पार्टी ने 4 व रालोद व निषाद पार्टी ने 1-1 मुस्लिम उम्मीदवार उतारा था। वहीं अन्य छोटे दलों ने भी 10 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में थे। निर्दल उम्मीदवारों के रुप में 7 ने ताल ठोकी थीं।

पूर्वांचल के गोरखपुर-बस्ती मंडल के सात जिलों की 41 सीटों में से 13 सीटों पर मुस्लिम वोटरों का खास प्रभाव हैं। सभी दलों की निगाहें शोहरतगढ़, बांसी, इटवा, डुमरियागंज, मेंहदावल, खलीलाबाद, पनियरा, गोरखपुर ग्रामीण, पिपराइच, फाजिलनगर, कुशीनगर, पथरदेवा, रामपुर कारखाना मुस्लिम बहुल सीटों पर लगी हुई थीं। सपा, बसपा, कांग्रेस के अलावा इस बार पीस पार्टी और एआईएमआईएम मुस्लिम वोटरों पर मजबूती से दावा ठोक रहे थे।

चुनावी इतिहास बताता है कि इन 41 सीटों में  हर बार 4 से मुस्लिम उम्मीदवार जीतते ही हैं। वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव में डुमिरयागंज से बसपा के तौफीक अहमद, मेहंदावल से सपा के अबुल कलाम व सलेमपुर से सपा की गजाला लारी चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे। 2012 के विधानसभा चुनाव में 4 मुस्लिम उम्मीदवारों -डुमिरयागंज से पीस पार्टी से मलिक कमाल युसुफ,  खलीलाबाद से पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अय्यूब, देवरिया के पथरदेवा से सपा के शाकिर अली व रामपुर कारखाना से सपा की गजाला लारी ने जीत हासिल की थीं। पिछले चुनाव में दोनों मंडलों की सात ऐसी सीटें भी थी जहां मुस्लिम उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे थे। अन्य दलों के साथ पीस पार्टी, एआईएमआईएम की इन्हीं सीटों पर पैनी निगाह थीं। यहीं से दोनों पार्टियों के लिए सीट निकलने की उम्मीद थीं लेकिन ऐसा हो न सका।

पिछले विधानसभा चुनाव में पीस पार्टी ने दोनों मंडलों में दो सीट ही नहीं निकाली बल्कि सपा व बसपा के वोटों में सेंधमारी भी की। इस कारण कुछ सीटों पर सपा जीती हुई बाजी भी हार गयी थी।

पीस पार्टी ने डॉ संजय निषाद कि पार्टी निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल और महान दल से गठबंधन कर फिर से अपने को मुक़ाबले में ला दिया था। निषाद समाज की पूर्वांचल की कई विधान सभा सीटों पर निर्णायक स्थिति थीं। लेकिन कोई कमाल न हो सका। बल्कि गोरखपुर ग्रामीण में तो सपा वोटों में निषाद दल ने सेंधमारी की जिसकी वजह से भाजपा जीत गयी। पिपराइच में बसपा के आफताब आलम ने जमकर मुकाबला किया लेकिन वह जीत न सके।
मुस्लिम उम्मीदवार जो हार गये

 बसपा के 7 मुस्लिम उम्मीदवार

1. पिपराईच – आफताब आलम

2. पडरौना -जावेद इकबाल

3. नौतनवां – एजाज अहमद खान

4. शोहरतगढ़ –  मोहम्मद जमील सिद्दीकी

5. इटवा – अरशद खुर्शीद

6. डुमरियागंज – सैयदा खातून

7. खलीलाबाद – मशहूर आलम चौधरी

कांग्रेस के मुस्लिम उम्मीदवार

1. रुधौली – सईद अहमद खान

2. पनियरा – तलत अजीज

सपा के 3 मुस्लिम उम्मीदवार

1. रामपुर कारखाना – गजाला लारी

2. पथरदेवा – शाकिर अली

3. खलीलाबाद – जावेद अहमद

एआईएमआईएम के 5 मुस्लिम  उम्मीदवार 

1. शोहरतगढ़ – हाजी अली अहमद

2. मेंहदावल – मो. ताबिश खान

3. खलीलाबाद – तफसीरुल्लाह

4. खड्डा – निसार अहमद

5. पथरदेवा – जैनुल आबेदीन

पीस पार्टी के 4 मुस्लिम उम्मीदवार

1. फाजिलनगर – अजीमुल्लाह

2. मेंहदावल – इं. मोहम्मद इरफान

3. खलीलाबाद – डा. मोहम्मद अय्यूब

4. पथरदेवा – हारुन अली

निषाद पार्टी से 1 मुस्लिम उम्मीदवार

1. कैंपियरगंज – मो. मैनुद्दीन

राष्ट्रीय लोक दल से 1 मुस्लिम उम्मीदवार

1. मेंहदावल – मो. अकरम

अन्य दलों से मुस्लिम उम्मीदवार – 10

1. हाटा – जमशेद आलम -राष्ट्रीय जनाधार पार्टी

2. शोहरतगढ़ – शम्सुद्दीन खान – बहुजन महा पार्टी

3. खलीलाबाद – अलाउद्दीन – समाज सेवा पार्टी

4. खलीलाबाद – मोहम्मद अली – परचम पार्टी आफ इंडिया

5.गोरखपुर ग्रामीण – अदील अख्तर – भाकपा

6. तमकुहीराज – मुनीर अहमद – राक्रांपा

7. तमकुहीराज – नूरुल होदा – राष्ट्रीय जनाधार पार्टा

8. फाजिलनगर – सरोज अहमद – राक्रांपा

9. कुशीनगर – जाकिर अली – राक्रांपा

10. हाटा – जमशेद आलम – राष्ट्रीय जनाधार पार्टी

निर्दल – 7

देवरिया – बकरीदन

रुद्रपुर – शब्बीर अहमद

खड्डा – हसीना

चौरी-चौरा – फखरुद्दीन

सिसवां – शहजाद अहमद

बांसी – मोहम्मद उमर

शोहरतगढ़ – अमीरुल्लाह

वर्ष 2012 में चुनाव जीतने वाले मुस्लिम उम्मीदवार गोरखपुर-बस्ती मंडल 
डुमरियागंज – मलिक कमाल युसुफ (पीस पार्टी )
खलीलाबाद – डा. अयूब (पीस पार्टी )
पथरदेवा – शकिर अली (सपा)
रामपुर कारखाना चौधरी गजाला लारी (सपा)

Related posts