कुशीनगर, 12 मार्च। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गांव जंगल घोरठ में जमीन विवाद को लेकर शनिवार की देर शाम दो पक्षों में जमकर मार-पीट हुई और लाठियाँ चली जिसमें दोनों पक्षों से चार लोग घायल हो गये। घायलों में एक महिला सहित तीन लोगो का इलाज के लिए बी आर डी मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया है।
जंगल घोरठ गांव निवासी आनन्द कुशवाहा और बिपत प्रसाद के बीच वर्षों पुराना जमीन विवाद चला आ रहा था।विवादित जमीन में बांस का कोठ था। शनिवार की सुबह आनन्द कुशवाहा उस कोठ से बाँस काट लिए। इसकी जानकारी बिपत प्रसाद को हुई तो दोनों में कहासुनी होने लगी ।धीरे-धीरे विवाद बढ़ता चला गया और मार-पीट होने के साथ लाठियाँ चलने लगी। बीच-बचाव करने के लिए पहुंचे ग्रामीण पीछे हट गये। दोनों पक्ष एक दुसरे को जान लेने के लिए आतुर थे। मार-पीट में एक पक्ष से आनन्द कुशवाहा (45 ) ,खजांती देवी (40), प्रेम कुशवाहा (19) दूसरे पक्ष से बिपत प्रसाद (50) घायल हो गये ।गम्भीर रूप से घायल आनन्द,खजांती,प्रेम को जिला अस्पताल लाया गया यहाँ डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गम्भीर देख तीनों को मेडिकल कालेज गोरखपुर भेज दिया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर नहीं मिली है ।तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी ।