जनपद

दीक्षांत सप्ताह में 22 को सांस्कृतिक संध्या और 23 को युवा कवि सम्मेलन

 

गोरखपुर , 20 मार्च। 35 वें दीक्षांत समारोह एवं विश्वविद्यालय हीरक जयंती समारोह के  अवसर पर दीक्षांत सप्ताह के अंतर्गत 22 मार्च को दीक्षा भवन प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक संध्या तथा 23 मार्च को युवा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

सांस्कृतिक संध्या की संयोजिका तथा ललित कला विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ0 उषा सिंह ने बताया कि इस बार के सांस्कृतिक संध्या में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विशेष रूप से वाराणसी से शिव शक्ति पर भव्य कत्थक नृत्य की प्रस्तुति के लिए कलाकारों को आमन्त्रित किया गया है।  युवा कवि सम्मेलन की संयोजिका प्रो0 सुषमा पाण्डेय ने बताया के विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा कवि सम्मेलन में
प्रस्तुतियाँ दी जायेंगीं जिसके लिए युवा कवियों का अंतिम रूप से चयन और
पूर्वाभ्यास संपन्न करा लिया गया है। उन्होंने बताया के विश्वविद्यालय के
छात्रों की छिपी साहित्यिक प्रतिभा को प्रकट करने का यह एक अनुपम प्रयास
होगा।

Related posts