राज्य

निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय खुद हारे, 17 प्रत्याशी भी हारे 

-गोरखपुर-बस्ती मंडल की 41 सीटों पर निषाद पार्टी का लेखा-जोखा
गोरखपुर। पिछले साल आरक्षण की मांग को लेकर आवाज बुलंद करने वाले डा. संजय कुमार निषाद ने निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल बनाया। पीस पार्टी, महान दल आदि से गठबंधन कर पहली बार गोरखपुर-बस्ती मंडल की 17 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए लेकिन एक भी जीतने में कामयाब नहीं हुए। खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गठबंधन द्वारा तय मुख्यमंत्री का चेहरा डा. संजय कुमार निषाद गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा से चुनाव हार गये।
पार्टी ने गोरखपुर की 9 में से 7 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए थे लेकिन सभी नाकामयाब साबित हुए। गोरखपुर-बस्ती मंडल की 41 सीटों पर पार्टी ने कुल 17 प्रत्याशी खड़ें किए थे। कईयों की तो जमानत जब्त भी हो गयी।
निर्बल इंडियन शेषित हमारा आम दल से लड़े प्रत्याशी
1. बस्ती सदर – गौरी शंकर सुतपाल
2. महादेवा – गोवर्द्धन
3. फरेंदा – राजकुमार निषाद
4. नौतनवां – अनिल कुमार निषाद
5. महराजगंज – संत कृपाल
6. पनियरा – सुमन ओझा
7. कैंपियरगंज – मो. मैनुद्दीन
8. गोरखपुर ग्रामीण – डा. संजय कुमार निषाद
9. सहजनवां – शिवाजी सिंह
10. खजनी – विद्यासागर
11. चौरी-चौरा – ईश्वरचंद
12. बांसगांव – नंदलाल
13. चिल्लूपार – योगेश मणि त्रिपाठी
14. तमकुहीराज – डा. पीके राय
15. हाटा – अजय राय
16. रामकोला – बुद्धाउपासक कश्यप
17. रुद्रपुर – कौशल पांडेय

Related posts