चुनाव

गोरखपुर जिले की नौ सीटों पर 56.89 फीसद मतदान

 सबसे अधिक मतदान पिपराइच विधानसभा में 63 फीसद और सबसे कम खजनी में 51. 12 फीसद वोट पड़े

गोरखपुर , 4 मार्च। गोरखपुर की नौ विधानसभा सीटों के लिए मतदान शंतिपूर्वक संपन्न हुआ। गोरखपुर की नौ सीटों पर 55.48 फीसद वोट पड़े।
सुबह 9बजे तक 10.02 फीसद, 11बजे तक 22.30 फीसद, 1बजे तक 36. 04 , 3बजे तक 47.28 फीसद और शाम 5बजे तक 55. 48 फीसद मतदान हुआ। सुबह की अपेक्षा दोपहर में मतदान में तेजी आयी।

चुनाव मैदान में 127 प्रत्याशी हैं जिनकी जीत -हार का फैसला 34 लाख 32 हजार 793 मतदाता को करना था लेकिन 44 फीसद मतदाताओं ने मतदान में रुचि नहीं दिखायीं। नौ विधानसभा क्षेत्र में 3705 बूथ व 2034 मतदान केंद्र बनाये गये थे। 13820 मतदान कर्मचारी चुनाव में लगाये गये थे। छह विधानसभा क्षेत्र में एक ही ईवीएम पर मतदान हुआ। वहीं पिपराइच, गोरखपुर शहर व चौरी-चौरा में ज्यादा प्रत्याशियों की वजह से दो ईवीएम लगानी पड़ीं। 11 मार्च को मतगणना होगी। सब से अधिक मतदान पिपराइच विधानसभा में 63 फीसद और सबसे कम खजनी में 51. 12 फीसद वोट पड़ा।

कैंपियरगंज में 14, पिपराइच में 19, गोरखपुर शहर में 23, गोरखपुर ग्रामीण में 12, सहजनवां में 12, बांसगांव(सु) में 8, खजनी (सु) में 10, चिल्लूपार में 9 व चौरी-चौरा में 20 प्रत्याशियों के बारे में  मतदाताओं ने अपना निर्णय ईवीएम में बंद कर दिया।

11 बजे तक@ मतदान फीसद
कैंपियरगंज -21.05,पिपराइच-24,गोरखपुर शहर- 12,गोरखपुर ग्रामीण -26, सहजनवां 25.66, खजनी- 22,बांसगांव- 22.62, चिल्लूपार-22,चौरी चौरा- 22.5

1बजे तक @मतदान फीसद
कैंपियरगंज -32, पिपराइच 35.85, गोरखपुर शहर- 35, गोरखपुर ग्रामीण- 38.66, सहजनवां -38.66,खजनी -35.66,चौरी चौरा- 38.55,बांसगांव -34.44,
चिल्लूपार -35.67

5बजे तक @ मतदान फीसद
कैंपियरगंज – 57.33, पिपराइच – 63, गोरखपुर शहर – 52, गोरखपुर ग्रामीण – 57.43 , सहजनवा – 57.66,  खजनी – 51.12, चौरी-चौरा- 56.75, बांसगांव – 52, चिल्लूपार – 52⁠⁠⁠⁠

Related posts