महराजगंज , 4 मार्च। छठवें चरण में शनिवार को हुये मतदान में जैसे -जैसे सूरज ढलता गया मतदान का ग्राफ भी ऊपर की ओर चढता गया।कई बूथों पर ईवीएम की खराबी के चलते घण्टों मतदान बाधित रहने के बाद भी जहां सुबह के नौ बजे सिसवां में सर्वाधिक 12 प्रतिशत वहीं शेष चारो विधान सभाओं में 11 प्रतिशत मतदान हुआ था लेकिन मतदान खत्म होने के समय सिसवां और सदर विधान सभा में रिकार्ड 63 प्रतिशत मतदान हुआ।
बता दें कि मौसम की बेरुखी और चिलचिलाती धूप के बावजूद वोट को लेकर लोगों का उत्साह कम नहीं रहा।सुबह के 9 के नौ बजे फरेन्दा, नौतनवां, सदर, पनियरा में 11 प्रतिशत जबकि सिसवां में 12 प्रतिशत मतदान हुआ।11 बजते बजते सिसवां और सदर में मतदान प्रतिशत बढते हुये 25 पर पहुंच गया जबकि नौतनवां में 24, पनियरा में 23 प्रतिशत और फरेन्दा में महज 18 प्रतिशत ही मतदान हुआ।लेकिन दोपहर के एक बजते ही फरेन्दा में मतदान का ग्राफ फिर तेजी से बढा लेकिन 40 प्रतिशत ही पहुंच सका।पनियरा और नौतनवां में 41 प्रतिशत व सिसवां और सदर में 42 प्रतिशत मतदान हुआ। लेकिन 3 बजे 54 प्रतिशत मतदान के साथ सदर ने सबको पीछे छोड दिया और लगातार बढत बनाये रखने वाला सिसवां भी 53 प्रतिशत के साथ नौतनवां और पनियरा के कतार में आ गया।इस बीच फरेन्दा में 51 प्रतिशत ही मतदान हुआ। लेकिन शाम के पांच बजते ही बीते सालो से चली आ रही सिसवां की बादशाहत में सदर भी शुमार हो गया और 63 प्रतिशत के रिकार्ड मतदान के साथ नौतनवां व पनियरा 60 प्रतिशत व 59 प्रतिशत मतदान के साथ फरेन्दा वोटिंग की रिकार्ड में पीछे छूट गया।