जनपद

आज से शुरु होंगी मदरसा शिक्षा परिषद् की वार्षिक परीक्षाएं, तैयारियां मुकम्मल

-8 मई तक चलेगी परीक्षा

गोरखपुर, 25 अप्रैल । मदरसा शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल , फाजिल सत्र 2017 की वार्षिक परीक्षाएं मंगलवार से शुरु हो रही हैं जो 8 मई तक चलेंगी। जिसमें जनपद से करीब 4604 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। जिले में मुंशी की परीक्षा में 962, मौलवी में 1098, कामिल में 1495, आलिम में 729 व फाजिल में 320 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। परीक्षा में जिले के 53 मदरसे शामिल हो रहे हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 8 से 11 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2-5 बजे तक होगी। परीक्षा की तैयारी मुकम्मल हो चुकी हैं।
जिले में 7 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। तीन परीक्षा केंद्र शहर में व चार परीक्षा केंद्र शहर में बनाये गये हैं । इस बार मदरसा अंजुमन इस्लामियां खूनीपुर में 10 मदरसों के 1492, मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया इमामबाड़ा दीवान बाजार में 11 मदरसों के 1178, मदरसा अनवारुल उलूम गोला बाजार में 8 मदरसों के 586, मदरसा अरबिया शमसुल उलूम सिकरीगंज में 5 मदरसों के 670, राम जतन यादव इंटरमीडिएट कालेज भटहट में 9 मदरसों के 345, मदरसा जियाउल उलूम पुराना गोरखपुर में 7 मदरसों के 185 व मदरसा अरबिया मिसबाहुल उलूम असौजी बाजार में 3 मदरसों के 148 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।
वहीं प्रदेश में 735 केंद्रो पर 3.78 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।
प्रशासन ने नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए कमर कस ली हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी धर्म देव त्रिपाठी ने कहा हैं कि अगर परीक्षा में नकल हुई तो उसके लिए केंद्र व्यवस्थापक को जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। एक सचल दस्ते का गठन किया गया हैं जो सभी केंद्रों की निगरानी करेगा।

Related posts